मनोरंजन

इस हफ्ते लगेगा सस्पेंस, थ्रिल और क्राइम का तड़का, रिलीज हो रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्में

डेस्क। देशभर में आज यानि 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस हफ्ते तीन से चार दिन की छुट्टी है। त्योहार के मौके पर लोग ज्यादातर घरों में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में सिने प्रेमियों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी सौगात से कम नहीं है।

हर कोई नई-नई वेब सीरीज और ओटीटी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता है। एक तरफ जहां दर्शक नए-नए कंटेंट खोजते हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स भी लोगों के लिए कई तरह के कंटेंट पेश करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आने वाले दिनों में रिलीज होनी वाली है।

इंडियन प्रीडेटर 3 : ‘इंडियन प्रिडेटर’ का तीसरा सीजन ‘मर्डर इन अ कोर्ट रूम’ 28 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसी वेब सीरीज के पहले दो सीजन में भी खूंखार हत्यारों की कहानियां दिखाई गई थी। अब तीसरे सीजन में एक ऐसे हत्यारे और सीरियल रेपिस्ट की कहानी है।

चोर निकल के भागा : अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में यामी गौतम और सनी कौशल लीड रोल में नजर आएंगे।


गोविंदा नाम मेरा : फिल्म गोविंदा नाम मेरा 30 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने टाइटैनिक की भूमिका निभाई है, जबकि भूमि पेडनेकर उनकी पत्नि की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

गुड नर्स : द गुड नर्स एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो कि 26 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जेसिका चेस्टेन सिंगल मदर के किरदार में दिखेंगी, जो एक नर्स है और दिल की बीमारी से जूझ रही है।

फ्लेम्स सीजन 3 : फ्लेम्स का तीसरा सीजन 28 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। ये एक वेब सीरीज है। फ्लेम वेब सीरीज की कहानी बचपन के कोचिंग वाले प्यार पर आधारित हैं। इस सीरीज में ऋत्विक साहोरे, तान्या मानिकतला, सुनक्षी ग्रोवर, शिवम काकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share:

Next Post

क्या एकनाथ शिंदे को झटका देंगे फडणवीस? उद्धव गुट के इस दावे से सियासी हलचल तेज

Mon Oct 24 , 2022
मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को अपने मुखपत्र सामना में दावा किया है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका दे सकते हैं। शिवसेना ने कहा है कि शिंदे गुट के 40 में से 22 विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। शिंदे […]