इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इस साल रहा पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर

इन्दौर। इस साल दिसंबर में ठंड के सारे रिकार्ड टूटने की बातें कही जा रही थी, लेकिन इसके ठीक उलट यह दिसंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर रहा और इस साल दिसंबर ने सबसे ज्यादा तापमान का रिकार्ड बनाया। पूरे महीने में एक बार भी तापमान 10 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां बर्फबारी होती है और वहां से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण यहां भी तापमान में गिरावट आती है। कई बार यह भी देखा गया कि उत्तर से आने वाली हवाएं इंदौर आने से पहले ही दूसरी ओर चली गई। 86 साल पहले 1936 में इंदौर में इतिहास की सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी। 27 दिसंबर 1936 को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं दिसंबर माह में पिछले 10 सालों पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि इस दौरान सबसे कम तापमान 2014 में रिकार्ड किया था। तब 17 दिसंबर को तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया था।


इस साल के पहले के पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2016 में रहा, जो 19 और 26 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन इससे नीचे कभी नहीं गया। शहर में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कल रात का पारा 2 डिग्री से ज्यादा गिरा। हालांकि यह अब भी सामान्य से 2 डिग्री उपर है। परसो हवाएं थमने और तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि हुई थी, वहीं कल एक बार फिर उत्तर-पूर्वी हवाएं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है।

Share:

Next Post

कभी वहां गंदा नाला था, अब खूबसूरत आईलैंड

Sat Dec 31 , 2022
रिटर्निंग वॉल बनाकर पूरे हिस्से को ढंका और आसपास बनाया ग्रीन बेल्ट इन्दौर। बापट से बीसीसी के बीच सौंदर्यीकरण के दौरान निगम को सडक़ किनारे वर्षों पुराना नाला दिखा, जिसको लेकर अधिकारी तनाव में थे कि इसका क्या किया जाए। बाद में इंजीनियरों ने दिमाग लगाया और नाले के आसपास रिटर्निंग वॉल बनाई गई। अब […]