बड़ी खबर

कोवैक्सीन की डोज लगवाने वालो को भी लगे कोविशील्ड के डोज- सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका के तहत जिन लोगो को कोवैक्सीन  (Covaxin) के डोज लग चुके है उन्हें भी कोविशील्ड (Covishield) के डोज लगाए जाने कि इजाजत मांगी है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई दीवाली के बाद करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कैसी याचिका है, हम इस तरह लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने कहा, ‘खबरों से यह पता चला कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) में भारत बायोटेक ने प्रतिनिधित्व किया है, इस पर जल्द फैसला होगा। WHO के फैसले का इंतजार करना चाहिए।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिकाओं पर दखल देना जोखिम भरा हो सकता है, बेहतर है कि परिस्थितियों को देखा जाए।


आंकलन के हिसाब से अब तक 1 अरब 4 करोड़ 86 लाख 82 हजार 689 खुराक दी जा चुकी हैं। कोविन पोर्टल ( Cowin Portal) से मिली जानकारी के अनुसार इसमें से 72 करोड़ 80 लाख 82 हजार 38 पहली खुराक दी गई है जबकि 32 करोड़ 6 लाख 561 दूसरी खुराक दी गई है। देश में अब तक 78 करोड़ 88 लाख 83 हजार 537 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 18-44 की उम्र वाले 47 करोड़ 91 लाख 57 हजार 935 लोग और 45+ के 30 करोड़ 97 25 हजार 602 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा, ‘कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो।’

कोवैक्सीन (Covaxin) का निर्माण करने वाली कंपनी ‘भारत बायोटेक’ ने इस टीके के लिए 19 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन को ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) सौंपा था। बताया गया कि, डब्ल्यूएचओ दस्तावेजों को पूरा करने के लिए भारत बायोटेक के साथ मिलकर काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत टीकों का एक व्यापक पोर्टफोलिया रखना और सब जगहों की आबादी तक इसकी पहुंच का विस्तार करना है।


Share:

Next Post

हड्डियों को ऐसे बनाए मजबूत, डाइट में शामिल करें ये चीजें

Fri Oct 29 , 2021
हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है। शरीर में कैल्शियम की कमी से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है। खासतौर से महिलाओं (women) में कैल्शियम की कमी ज्यादा होती है। बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाएं और 40 के पार वाली महिलाओं में अक्सर कैल्शियम की कमी […]