इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शताब्दी महोत्सव के लिए साढ़े तीन हजार ने लगाई दौड़

इंदौर। इंदौर का श्री गुजराती समाज इस साल अपना शताब्दी महोत्सव मना रहा है। समाज सालभर विभिन्न आयोजन करेगा। इसकी शुरुआत आज सुबह मैराथन से हुई। मैराथन से पहले मौजूद सभी लोगों को यातायात के अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई। मौजूद करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने एएमएन गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल से एलआईजी तक मैराथन में दौड़ लगाई।


एएमएन गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल में सुबह 6.30 बजे मैराथन शुरू होने से पहले सभी मौजूद लोगों को यातायात विभाग से यातायात प्रबंधन पुलिस के थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने शहर में यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। शपथ के बाद समाज के अध्यक्ष नरेंद्र भाई पटेल और पंकज संघवी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को कैंपस से रवाना किया। सेहतमंद रहने का संदेश लेकर मैराथन में गुजराती समाज के लोगों के साथ शिक्षक, ट्रस्टी, छात्र और शहर के कई नागरिक भी शामिल हुए। मैराथन सत्यसाईं चौराहा से होते हुए विजयनगर चौराहा, मालवीय नगर चौराहा, एलआईजी चौराहा से होते हुए फिर से उसी रूट से स्कूल पर खत्म हुई। मैराथन के पूरे रूट पर मैराथन में शामिल लोगों के लिए पानी, एनर्जी ड्रिंक और फलों की व्यवस्था भी की गई। यातायात पुलिस के साथ गुजराती समाज की ओर से वॉलेंटियर्स ने भी 5 किलोमीटर के पूरे रूट पर इस दौरान यातायात व्यवस्था सम्हाली। मैराथन के समापन पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी यहां पहुंचे। उन्होंने समाज के शताब्दी महोत्सव की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं और मैराथन में शामिल वरिष्ठों और बच्चों को पुरस्कार भी दिए।


समाज बांटेगा मुफ्त में पतंग
दो साल से कोरोना के चलते पतंगबाजी के सामूहिक आयोजन से दूर गुजराती समाज ने इस साल पतंग महोत्सव का आयोजन भी किया है। मैराथन के बाद ही समाज के लोग यहां पंतग उत्सव में शामिल हुए। समाज के बड़ों के साथ ही बच्चों में भी पतंग उत्सव को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिला। आज दिनभर यहां पतंग के पेंच लड़ाए जाएंगे। अन्य समाज के लोग भी गुजरात की झलक देखने के लिए दिनभर यहां पहुंचेंगे। समाज मुफ्त में यहां पतंग भी बांटेगा। पतंगोत्सव के साथ ही यहां कई खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। वहीं आज शहर की मल्टियों, मैदानों और गली, मोहल्लों में भी पतंगबाजी के नजारे दिखाई देंगे।
मकर संक्रांति में लेकर बच्चों को खासा उत्साह है।

Share:

Next Post

अगले हफ्ते आएंगे कोविशील्ड के बूस्टर डोज

Sun Jan 15 , 2023
इन्दौर। कोरोना की सुगबुगाहट के बाद एक बार फिर बूस्टर डोज लगाने की कवायद शुरू हो गई है। जहां अब तक आम जनता को समझाइश दी जा रही थी, अब वहीं सेन्टरों पर पूछ-परख है। अगले हफ्तेविभाग को कोविशील्ड डोज मुहैया कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बाद लगाए जाने […]