इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में युवती की बेरहमी से पिटाई के मामले में तीन युवतियां गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में एलआईजी चौराहे पर एक युवती की बेहरमी से पिटाई करने वाली तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार (police arrested) किया है। इस घटना में दो युवकों के नाम पर सामने आए हैं। पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाया है। फिलहाल दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गिरफ्तार युवतियों के नाम मेघा मालवीय, पूनम अहिरवार (Poonam Ahirwar) और टीना सोनी (Tina Soni) है। घटना शनिवार रात डेढ़ बजे एलआईजी चौराहे पर हुई थी। तीनों आरोपी युवतियों ने एक युवती को सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीटा। आरोपी युवतियों ने पीड़िता के पेट, मुंह और पीठ पर लातें बरसाईं। एक युवती ने पीड़िता का मोबाइल भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों युवतियों (three girls) को गिरफ्तार कर लिया था।


घूरने की बात पर विवाद
पुलिस के अनुसार नेहरू नगर (Nehru Nagar) में रहने वाली प्रिया वर्मा एलाईजी चौराहे के एक रेस्टोरेंट में चाय पीने आई थी। वहां पर मेघा, पूनम और टीना पहले से खड़ी थी। प्रिया रीगल तिराहे के समीन एक कंपनी में जॉब करती है। चारों के बीच एक-दूसरे को घूरने की बात पर बहस हो गई। कुछ देर बाद तीनों युवतियां प्रिया पर टूट पड़ी और लात-घूसों से पिटाई कर दी। बीअआरटीएस कॉरिडोर (BARTS Corridor) को 24 घंटे खुले रखने की छूट के कारण वहां काफी भीड़ रहती है। इस घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। कुछ ही देर में लड़कियों के बीच हुई लड़ाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।

हैरानी की बात है कि घटनाक्रम 10 मिनट तक चला लेकिन पुलिसकर्मी बीच-बचाव के लिए नहीं आ पाए। जबकि एलआईजी थाने से चौराहे की दूरी 300 मीटर भी नहीं है। बाद में पीड़िता अपने परिचित मयंक के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची।

Share:

Next Post

युद्ध का युग नहीं... रूस में जयशंकर ने दोहराई मोदी की बात, अफगानिस्तान पर भी चेताया

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्ली: रूस दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है. दोनों ने मॉस्को में आपसी हितों के मुद्दों और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की. जयशंकर ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यूक्रेन संघर्ष प्रमुख विशेषता थी. जैसा कि प्रधानमंत्री ने रूसी […]