विदेश

तुर्की के काला सागर तट पर भारी बारिश से बाढ़ में तीन की मौत, 11 लोग हुए लापता

तुर्की के काला सागर तट पर भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में तीन की मौत और 11 लोग लापता हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरीसन प्रांत के पर्वतीय शहर डेरली के आसपास 127 नागरिकों को खोज और बचाव प्रयासों से बचाया गया है। मृतकों में से एक पुलिस अधिकारी भी था, जिसका वाहन बाढ़ में बह गया था। टेलीविजन फुटेज में डेरेली के मुख्य मार्ग के साथ बाढ़ के पानी से भरे वाहनों और मलबे को दिखाया गया।

Share:

Next Post

अरब गैस पाइपलाइन में हुआ विस्फोट, सीरिया की बिजली गुल

Mon Aug 24 , 2020
दमिश्क । अरब गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट से सीरिया में बिजली गुल हो गई है। इस विस्फोट से शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि पाइपलाइन पर हमला किया गया है। देश के ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को राज्य द्वारा संचालित टेलीविजन को इसकी जानकारी दी है। इखबरिया टीवी चैनल ने विस्फोट की तस्वीरों को […]