क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

सिलेण्डर ब्लास्ट होने से साइड़ पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल

राजगढ़। जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गैस सिलेण्डर ब्लास्ट होने से पारसाना-लालपुरिया सड़क निर्माण की साइड़ पर काम करने वाले तीन मजदूर घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।


पुलिस के अनुसार पारसाना- लालपुरिया रोड़ पर गैस कटर का सिलेण्डर ले जाने के दौरान ब्लास्ट हो गया। हादसे में साइड पर काम कर रहे मंजूराम (35) पुत्र हुनेशराम भूरिया निवासी बलहई झारखंड, सुरेन्द्रराम (26) पुत्र जीतूराम भूरिया और अनुज (23)पुत्र रामसुंदर भूरिया निवासी ग्राम ननउ झारखंड घायल हो गए, जिसमें मंजूराम भूरिया की हालत गंभीर बताई गई है।घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया है। बताया गया है कि पारसाना से लालपुरिया तक सड़क निर्माण का कार्य बंसल कंपनी द्वारा कराया जा रहा है और यह युवक कंपनी में कार्यरत है, जो सिलेण्डर एक स्थान से दूसरे पर शिप्ट कर रहे थे तभी ब्लास्ट हो गया और घायल हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

 

Share:

Next Post

कंजरों के डेरे पर छापा, 400 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त 

Sat Jan 16 , 2021
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सूचना पर शनिवार को पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त पिछोर में ग्राम मायापुर कंजरों के डेरे पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। 2 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत […]