उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंदौर में पकड़पाए फर्जी जमानतदारों में उज्जैन के तीन लोग शामिल

  • कई डायरियां और पन्ने जब्त, कोर्ट से मिली जानकारी के बाद की धरपकड़, अब तक 21 गिरफ्तार

उज्जैन। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में फर्जी जमानत देने वाले एक गिरोह का कुछ माह पहले भंडाफोड़ कर उससे 87 फर्जी डायरियां और एक हजार पन्ने जब्त किए थे। मामले में पुलिस तीन दर्जन लोगों को पकड़ चुकी थी। कल फिर पुलिस ने इंदौर और उज्जैन से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। ये कई लोगों की फर्जी जमानत दे चुके हैं।



क्राइम ब्रांच ने एक माह पहले प्रकाश चावड़ा और करण के गिरोह को पकड़ा था। इन लोगों ने बताया था कि ये इंदौर के अलावा आसपास के जिलों की कोर्ट में सालों से फर्जी जमानत देने का काम करते हैं। पुलिस को इनके घर से 87 फर्जी ऋण पुस्तिकाएं मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर गिरोह से जुड़े तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं कोर्ट और तहसील कार्यालय को पत्र लिखकर इनकी जानकारी मांगी थी। एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि कल पुलिस ने कोर्ट से मिली जानकारी के बाद इंदौर और उज्जैन से तीन फर्जी जमानतदारों दिनेश, अनिल और जगदीश को पकड़ा, जबकि दो दिन पहले जसवंतसिंह को पकड़ा था। इन लोगों ने पांच सालों में सौ से अधिक लोगों की फर्जी जमानत देना कबूल किया। पुलिस को गिरोह के 50 से अधिक लोगों की तलाश है। ये लोग फर्जी ऋण पुस्तिका बनाने के अलावा जज की मुहर लगने वाले पन्ने की कई फोटोकॉपी करवाकर रखते थे। बाद में वह पन्ना बदलकर दूसरे की जमानत दे देते थे। इनकी जमानत पर दहेज प्रताडऩा से लेकर बलात्कार तक के आरोपी जमानत ले चुके हैं और कई फरार चल रहे हैं।

Share:

Next Post

फ्रीगंज जैसी भीड़ उमडऩे लगी चरक भवन के पास वाली चौपाटी पर

Tue Apr 26 , 2022
उज्जैन। टॉवर चौक स्थित चौपाटी के बाद अब पुराने शहर में चरक भवन के पास लग रही चाट की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके कारण शाम से रात तक इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बनने लगी है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस तिराहा से लेकर क्षीरसागर उद्यान की ओर जाने वाले […]