• img-fluid

    सतना में देर रात ढही तीन मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

  • October 04, 2023

    सतना। एमपी (MP) के सतना (Satna) में बीती रात एक तीन मंजिला बिल्डिंग (Building) अचानक ढह गई. आधिकारिक लोगों के मुताबिक, इस हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा सतना के बिहारे चौक इलाके का है.

    सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाह (Satna MLA Siddharth Kushwaha) भी देर रात मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक, यहां कुछ मरम्मत का काम चल रहा था और उसी दौरान यह इमारत ढह गई. अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हैं. हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.’


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    ऊपरी मंजिल पर चल रहा था काम
    छत्तुमल सबनानी की इस इमारत में रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी और साड़ियों का भी एक शोरूम था. ऊपर के किसी तल पर मरम्मत का काम चल रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह और मेयर योगेश ताम्रकार मौके पर पहुंचे. उनके साथ कई व्यापारी भी वहां आए. तुरंत ही प्रशासन को खबर मिली और मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत कई मशीने लगा दी गईं. नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले बिजली की सप्लाई काटी गई. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया.

    जानकारी के अनुसार, मलबे में कई गाड़ियां भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं. इमारत ढहने की आवाज इतनी तेज थी कि देर रात लोगों की नींद टूटी और सब बाहर आ गए. मौके पर आम जनता की भीड़ लग गई. रेस्क्यू टीम देर रात तक बचाव कार्य में जुटी रही.

    Share:

    कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस रचेंगा नया कीर्तिमान, अब दुश्‍मन देशों की खेर नहीं

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत (India)का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (aircraft)तेजस रोज एक नए कीर्तिमान (record)रच रहा है। अब इसके ट्रेनर वर्जन (version)को बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)को सौंपा जाएगा। टेस्ट के दौरान तेजस का नया अवतार सभी मानकों पर खरा उतरा है। तेजस की निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved