क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

डेम में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

सिवनी। जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवनारा (Gram Panchayat Jewanara under Barghat police station area) स्थित महादेव टोला के डैम (Dam of Mahadev Tola) में सोमवार की दोपहर नहाने पहुंचे चार युवकों में तीन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेवनारा स्थित महादेव टोला डैम में सिवनी के तीन युवक प्रियांश (17) पुत्र श्रवण गौर, आर्यन (18) पुत्र अमरीश श्रीवास्तव व अमन (19) चंद्रवंशी सोमवार को ग्राम खर्रापाठ बरघाट निवासी वंश (19) पुत्र नरेंद्र बिसेन के साथ नहाने के लिए पहुंचे थे। दोपहर 1.30 बजे अमन चंद्रवंशी सभी के लिए नाश्ते के रूप में कुरकुरे, चिप्स का पैकेट लेने गांव की दुकान चला गया। इसी दौरान शेष तीन युवक आर्यन, वंश और प्रियांश डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में डूब गए। कुरकुरे, चिप्स लेकर अमन चंद्रवंशी जब डैम पहुंचा तो वहां अपने तीनों साथी मित्रों के कपड़े बाहर पड़े देख वह घबरा गया और समीप के लोगों को घटना की जानकारी दी। खबर लगते ही आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में डैम में पहुंच गए।



बरघाट थाना पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही सिवनी से गोताखोर टीम को बुलाया गया और डूबे हुए तीनों युवकों की तलाश शुरू की। शाम को 4.30 बजे आर्यन का शव मिला। जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद शाम 6.30 बजे वंश बिसेन पुत्र नरेंद्र बिसेन का शव गोताखोर टीम ने बाहर निकाला। वहीं टीम भी मौके पर मौजूद रहे तथा प्रियांश गौर की पतासाजी में जुटी रही। जहां शाम 7.00 बजे प्रियांश पुत्र श्रवण गौर का भी शव बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

Share:

Next Post

मप्र: बुलडोजर कानून का नहीं, सरकार की विफलता का प्रतीक है: अजय सिंह

Mon Apr 4 , 2022
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Leader of Opposition Ajay Singh) ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून और व्यवस्था को संभालने में नाकाम हो गये हैं। वे अपनी विफलता को छिपाने के लिए बुलडोजर (bulldozer) का हौआ खड़ा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल […]