उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बैलगाड़ी से Tractor को बांधा और उस पर रसोई गैस का Cylinder लेकर ज्ञापन देने पहुँचे किसान

नागदा। सोयाबीन अफलन फसल सर्वे करवाकर फसल बीमा एवं मुआवजा सहायता राशि दिलाने व अन्य मांगों को पूरा करने हेतू किसानों द्वारा कलेक्टर के नाम और विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को ज्ञापन सौपकर शीघ्र सर्वे कराने की मांग की।
बैलगाड़ी से ट्रेक्टर बांधकर एवं गैस सिलेण्डर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सोयाबीन की फसल अफलन होने से वे बहुत परेशान है। 8 से 10 हजार रूपये प्रति क्विंटल बीज, मंहगा डीजल एवं खरपतवार, कीटनाशक 15 हजार प्रति लीटर की लागत लगाने के बाद भी अफ़लन कि स्थिति से भारी आर्थिक नुकसान होता दिख रहा है7 ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने अतिशीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा व बीमा राशि दिलवाने का अनुरोध कलेक्टर और विधायक से किया। किसानों ने मांग की कि जय किसान कर्ज माफी योजना में शेष किसानों का कर्जा माफ करने, केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे जा रहे तीन कृषि कानून वापस लेने, डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर के दाम कम करने, कृषि यंत्रों व कृषि दवाई पर जीएसटी हटानेे, भावान्तर योजना में फसलों का भावान्तर भुगतान करवाने, वर्ष 2020 में समर्थन मूल्य पर तौले गए गेहूँ की प्रति क्विंटल 160 रुपये प्रोत्साहन राशि देने, होल्ड किए गए बिजली बील उपभोक्ता एवं ग्राम पंचायत के पेंडिंग बिलों को माफ करने, ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री आवास योजना को चालू करने एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आवास योजना की राशि एक समान करने, मनरेगा योजना के अन्तर्गत हितग्राही मूलक योजना को पहले की तरह सुगमता से लागू करने, सम्बल योजना में पात्रता श्रेणी एक हेक्टेयर के स्थान पर लघु सीमान्त करने, सम्बल योजना में लम्बित अनुग्रह राशि एवं अंत्येष्ठी सहायता राशि जल्द प्रदान करने, संबल योजना के नवीन पंजीयन चालू करने, कोरोना काल में मृत सदस्य के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि संबल योजना के पंजीयन पर देने आदि मांगों को पूरा करने का ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधी सरवन चन्द्रवंशी,भीमराज मालवीय, ईश्वर सिंह गुर्जर, रवि शर्मा, रतनलाल गुजराती, गोपाल मोरी, शोभाराम सोलंकी, रजाक मोहम्मद, शहजाद खान, नारायण परमार, दैवेन्द्रसिंह आंजना, उदयसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह भाटी, सजन, बापू तुला, सरवन भीलवाड़ा, राधेश्याम पाटीदार, शिव कटारिया, राधेश्याम कटारिया, प्रभु पंवार, कालूराम पंवार, लालू चन्द्रवंशी, मोहन चन्द्रवंशी, इन्दुलाल, अनूपसिंह राजपूत, कैलाश चन्द्रवंशी, रतनलाल आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

बडऩगर बायपास पर लूट की योजना बना रहे थे

Thu Aug 19 , 2021
नीलगंगा थाना पुलिस ने रात में पिस्टल, जिंदा कारतूस और मिर्च पावडर सहित अन्य सामान जब्त किए-नानाखेड़ा पुलिस ने दो पकड़ा उज्जैन। कल रात बडऩगर बायपास मार्ग पर जंगल में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस, चाकू […]