आचंलिक

माफियाओं व नशा तस्करों पर कसा शिंकजा, गुंडे-बदमाश दहशत में

  • एसपी पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर कैंट पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में जिलेभर की पुलिस नशा तस्करों गुंडे माफिया जुआरियों सटोरियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है जिससे उसके हौसले पस्त पड़ रहे हैं अनेकों नशा तस्कर जहां सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं वहीं कुछ गुंडे आईपीएल सटोरिए नशा माफिया माफिया शहर सहित जिला छोड़कर रफूचक्कर हो चुके हैं। कुख्यात गुंडे बदमाश भूमिगत होकर पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक के द्वारा नामचीन गुंडे बदमाशों नशा तस्करों को जिलाधीश के पास प्रतिवेदन भेजकर जिलाबदर भी करा चुके हैं कुछ नामचीन गुंडों की फाइलें भी जिला बदर आदेश के लिए प्रतिक्षारत हैं जल्द ही अन्य बदमाश भी जिले के बाहर हो जाएंगे। कुख्यात स्मैक तस्कर विक्की राजपूत के जिलाबदर होने के बाद अन्य नशा माफिया भी जिलाबदर होने की कतार में हैं।

नहीं चल रही नेताओं की
एसपी के निर्देशन में गुंडे बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही जिलेभर में की जा रही है जिसके चलते अपने-अपनों को बचाने की फिराक में राजनीति से जुड़े नेता लगे हुए हैं अपने चहेते गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही होते देख अनेकों बार माननीय बोखला भी जाते हैं और वह अफसरों पर अपनी खींज निकालते हुए अनेकों बार आसानी से देखे जा सकते हैं लेकिन पुलिस कानून नियम के हिसाब से अपना कार्य कर रही है जिसमें किसी भी अनैतिक कार्य करने वाले बदमाशों को बख्शा नहीं जा रहा है।


केंट टीआई छाबई उत्कृष्ट कार्यों के लिए हो चुके हैं सम्मानित
कैंट थाने में पदस्थ निरीक्षक विनोद सिंह छाबई गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री सहित वरिष्ठ अफसरों के हाथों सम्मान प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं, केंट थाना प्रभारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट पुलिसिया कार्यों को वरिष्ठ अफसरों ने सराहा और उन्हें 26 जनवरी 15 अगस्त पर प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

आईपीएल सटोरियों पर कसेगी पुलिस शिकंजा
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुछ नामचीन गुंडे बदमाश आईपीएल सट्टे के कारोबार में लिप्त हैं जो कि चोरी छुपे अपना कार्य करते हैं जानकारी मिली है कि पुलिस ने ऐसे आईपीएल सटोरियों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त तैयार कर ली है जल्द ही पुलिस आईपीएल सटोरियों के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेगी, आईपीएल सटोरियों को सबूत सहित पकडऩे के लिए पुलिस का मुखबिर तंत्र लंबे समय से सक्रिय है जिसने की सारी गोपनीय जानकारियां जुटाकर पुलिस के अफसरों को सौंप दी हैं जल्द ही ऐसे आईपीएल सटोरियों पर पुलिसिया कार्यवाही देखने को मिलेगी। हालांकि आईपीएल सटोरियों को भी पुलिस की मुखबिरी की भनक लग चुकी है और वह कुछ समय से भूमिगत हैं लेकिन पुलिस अब आईपीएल सट्टा किंग व उसके गुर्गों पर कार्यवाही करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Share:

Next Post

नई परिषद 6 महीने बाद भी नहीं छोड़ पाई कोई प्रभाव बार-बार हो रहे विवाद, रिश्वत का आरोप, जांच की मांग

Tue Feb 28 , 2023
अपने ही पार्षद लगा रहे आरोप प्रत्यारोप, नाराज भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा लगाया सिरोंज। नगर पालिका में नई परिषद बने करीब 6 माह का समय हो चुका है इसके बावजूद भी वर्तमान पार्षदों एवं नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष में आपसी सामाजिक बनता दिखाई नहीं पड़ रहा है। ना ही अधिकारी कुछ समझ पा रहे […]