आचंलिक

नई परिषद 6 महीने बाद भी नहीं छोड़ पाई कोई प्रभाव बार-बार हो रहे विवाद, रिश्वत का आरोप, जांच की मांग

  • अपने ही पार्षद लगा रहे आरोप प्रत्यारोप, नाराज भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा लगाया

सिरोंज। नगर पालिका में नई परिषद बने करीब 6 माह का समय हो चुका है इसके बावजूद भी वर्तमान पार्षदों एवं नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष में आपसी सामाजिक बनता दिखाई नहीं पड़ रहा है। ना ही अधिकारी कुछ समझ पा रहे हैं आए दिन भाजपा एवं कांग्रेस पार्षद नगर पालिका परिषद की कार्यशैली के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। विगत दिनों पूर्व कांग्रेस पर्षदों ने स्वच्छता मनमाने तरीके से बिल लगाकर राशि निकाल ने को लेकर नपा परिषद को घेरा था। ऐसे ही कुछ दिन पूर्व भाजपा पार्षदों ने अधिकारियों की मनमर्जी को लेकर धरना दिया था। नगर पालिका परिषद के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करें तो ठीक है लेकिन अभी तो भाजपा पार्षद ही मोर्चा खोले बैठे हुए हैं। जिससे साफ पता चलता है कि वर्तमान परिदृश्य में सिरोंज नगर पालिका किस तरीके से अपना कार्य कर रही है। कभी वार्डों में गंदगी को लेकर तो कभी भ्रष्टाचार को लेकर पार्षद आए दिन आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी सीएमओ कार्यालय में कुछ इस तरह का ही नजारा सामने आया जब पीएम आवास योजना में किस्त डालने को लेकर भाजपा पार्षद पति धर्मेंद्र जैन ने सीएमओ प्रदीप भदोरिया पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं धर्मेंद्र जैन में कहा कि नपा के अधिकारी कर्मचारी वार्डों में दलालों की नियुक्ति कर चुके हैं इसलिए इन्हें पार्षदों की कोई जरूरत नहीं है जबकि नपा के सारे काम पार्षद ही कर रहे हैं। हम हितग्रहियों का जिओ टैग करवा देते ओर सूची देते हैं, किस्त दूसरे लोगों की आ जाती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिश्वत लेकर मनमाने तरीके से पीएम आवास योजना की किस्त जारी की जा रही है।


इनका कहना है…
नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, अधिकारी कर्मचारी बेखौफ अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। इन पर नियंत्रण करने वाला सिरोंज में कोई दिखाई नहीं पड़ रहा है। जब हम लोग शिकवा शिकायत करते हैं तो यह विपक्ष के पार्षद कहकर हमारी बात को दबा देते हैं।
रामदयाल विश्वकर्मा, पार्षद कॉग्रेस नपा परिषद सिरोंज

प्रधानमंत्री आवास योजना की जो राशि हितग्राहियों के खातों में डाली गई है वो राशि पोर्टल के माध्यम से डाली गई है।
प्रदीप सिंह भदौरिया, सीएमओ नपा परिषद सिरोंज

जिस कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार किया है उन के विरोध कारवाई की जाएगी।
मनोज साईनाथ, उपाध्यक्ष नपा परिषद सिरोंज

सीएमओ अपने दलालों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा खेल चल रहा है मुझे आशंका है कि हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि डाली गई है उस की जांच हो तो बहुत बहुत घोटाला सामने आ सकता है।
धर्मेंद्र जैन, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 11 नपा परिषद सिरोंज

मैं लगातार तीसरी बार पार्षद बना हुं इससे बुरी परिषद मेंने नहीं देखी है सत्ता के नशे में चूर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों ही सत्ता के पार्षदों को गुमराह कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं आये दिन कुछ ना कुछ गोल मोल किया जा रहा है शुक्रवार को कुछ सत्ता पक्ष के पार्षदों ने अध्यक्ष मनमोहन साहू के समक्ष अपनी नाराजगी जताई के हमारे वार्डों में राशि डाली गई है जिसकी सूचना वार्ड वालो ने हमें दी ।
नदीम इस्माईल खांन, नेता प्रतिपक्ष नपा परिषद सिरोंज

Share:

Next Post

राज्यपाल का डुमना विमान तल पर स्वागत

Tue Feb 28 , 2023
जबलपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आज मंगलवार की सुबह डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया । श्री पटेल का भोपाल से सुबह लगभग 9:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अल्प प्रवास पर डुमना आगमन हुआ था । विमानतल पर राज्यपाल का स्वागत राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने किया । इस अवसर पर रानी दुर्गावती […]