बड़ी खबर व्‍यापार

देश में 15 दिसंबर तक 82.1 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन

– चीनी विपणन वर्ष में अभी तक चीनी का उत्पादन पांच फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (Sugar Marketing Year 2022-23) में एक अक्टूबर से 15 दिसंबर के दौरान चीनी का उत्पादन पांच फीसदी की वृद्धि (Sugar production increased by five percent) के साथ 82.1 लाख टन (82.1 lakh tonnes) रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि में 77.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इसके साथ ही चीनी मिलों ने 45-50 लाख टन चीनी निर्यात का अनुबंध किया है।


भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू चीनी विपणन वर्ष में 15 दिसंबर तक चीनी का उत्पादन 82.1 लाख टन रहा है, जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष 202122 की इसी अवधि के दौरान 77.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में चीनी के उत्पादन में पांच फीसदी का इजाफा हुआ है।

उद्योग संगठन इस्मा के मुताबिक चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में देश का कुल चीनी उत्पादन शुद्ध रूप से 365 लाख टन रहने की उम्मीद है। चालू विपणन वर्ष में इथेनॉल उत्पादन के लिए 45 लाख टन चीनी का उपयोग होने का अनुमान है। इस तरह चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में शुद्ध रूप से चीनी का उत्पादन 365 लाख टन रहने की उम्मीद है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

आंकड़ों के मुताबिक चालू चीनी विपणन वर्ष में एक अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 19.8 लाख टन से बढ़कर 20.3 लाख टन हो गया। महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन अबतक पिछले वर्ष की तुलना में 31.9 लाख टन से बढ़कर 33 लाख टन हो गया है, जबकि कर्नाटक में चीनी का उत्पादन 18.4 लाख टन से बढ़कर 18.9 लाख टन हो गया है।

चीनी उद्योग के साथ अभी तक करीब 45-50 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए अनुबंध किया गया है, जिसमें 30 नवंबर तक करीब छह लाख टन चीनी का निर्यात किया जा चुका है। इस्मा के मुताबिक दिसंबर में 8-9 लाख टन चीनी निर्यात की प्रक्रिया में है। इस तरह महीने के अंत तक कुल निर्यात करीब 15 लाख टन हो सकता है। दरअसल चीनी विपणन वर्ष 2021-22 में भारत ने रिकॉर्ड 111 लाख टन चीनी का निर्यात किया था। सरकार ने नवंबर में चालू विपणन वर्ष 2022-23 में 60 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शेयर बाजार की तेजी से निवेशकों को 2.55 लाख करोड़ का फायदा

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (first business day of the week) ही शेयर बाजार में आई तेजी (stock market boom) से आज निवेशकों की संपत्ति (Investors’ wealth increased) में करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये (Rs 2.55 lakh crore) का इजाफा हो गया। आज के कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स ने 468.38 अंक की […]