आचंलिक

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में टिमरनी की महिला टीम जीती

बडऩगर। परमार्थ मानव सेवा संस्थान बडऩगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला नगर के गांधी चौक में शक्ति व्यायामशाला टिमरनी व इन्दौर वांडर्स के बीच खेला गया जिसमें टिमरनी की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। प्रतियोगिता की शुरुआत भगवान हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात् आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाईनल मैचे खेले गए जिसमें हर एक मैच का रोमांच चरम पर था। देर रात्रि हुए सेमिफाईनल व फाईनल मैच को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ जमी रही। इस दौरान हुए फाईनल मुकाबले में टिमरनी की बेटियों ने हजारों दर्शकों के उत्साह वर्धन के साथ अंतिम समय में एक अंक से शानदार जीत दर्ज की।


कार्यक्रम का आरम्भ संजय शर्मा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही बेटियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ किया। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, राकेश डागोर, शांतिलाल धबाई, अंतरसिंह देवड़ा, सुकमाल जैन, हरिकिशन मेलवाणी, श्याम शर्मा की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में विजेता टीम शक्ति व्यायामशाला टिमरनी को प्रथम पुरस्कार 21121 रुपये व ट्राफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता रही इन्दौर वार्डस को द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपये व ट्राफी संजय शर्मा मित्र मंडल सुवासा, मकड़ावन, कंजड़ द्वारा एवं प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार जबलपुर टीम को 5555 रुपये व ट्राफी हुकुमचंद बालोदिया द्वारा एवं प्रतियोगिता का चतुर्थ पुरस्कार भैरुंदा टीम को 3333 रुपये एवं ट्राफी देवीसिंह तंवर मसवाडिय़ा के द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही सर्वश्रेेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, सर्वश्रेेष्ठ रेडर पुरस्कार, श्रेेष्ठ केचर पुरस्कार, सर्वश्रेेष्ठ अनुशासित खिलाड़ी पुरस्कार भी इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। प्रतियोगिता संचालन में मुकेश राठौड़, जेपी यादव, हेमन्त माथुर, गुड्डू भावसार, आनंद पंचौली, जीतू यादव, हीरालाल चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Next Post

माकड़ोन का अस्पताल सुविधाविहीन..मरीज परेशान

Tue Apr 18 , 2023
दो चिकित्सक, महिला चिकित्सक सहित अनेक पद खाली माकड़ोन। नगर का शासकीय अस्पताल जिस पर 150 गांवों के लोगों के प्राथमिक उपचार की जिम्मेदारी है। अपनी बदहाली पर आंसु बहा रहा है। कहने को जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। एक […]