खेल

रूड और अल्कारेज के बीच खिताबी जंग, विजेता को ट्रॉफी के साथ मिलेगा नंबर-1 का ताज

न्यूयॉर्क। स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज और नॉर्वे के कास्पर रूड यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में अपनी पहली ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने के साथ ही नंबर एक ताज भी हासिल करना चाहेंगे। साथ ही यूएस ओपन को इस बार नया चैंपियन भी मिलेगा। अल्कारेज यदि खिताब जीतते हैं तो यूएस ओपन को 32 वर्ष बाद सबसे युवा चैंपियन मिलेगा। 19 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज ने 4 घंटे 19 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान अमेरिका के 24 वर्षीय फ्रांसिस टियाफो को 6-7(6), 6-3, 6-1, 6-7(5), 6-3 से पराजित किया।

कार्लोस ने लगातार तीसरा मैच पांच सेटों में जीता है। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने इटली के यानिक सिनर को पांच घंटे 15 मिनट में 6-3, 6-7, 6-7, 7-5, 6-3 से तो प्री-क्वार्टरफाइनल में यूएस ओपन के पूर्व चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 3 घंटे 54 मिनट में 6-4, 3-6, 6-4, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। तीनों मैच खेलने में कार्लोस ने कुल 13 घंटे 28 मिनट का समय लिया। इसके साथ ही यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले अल्कारेज पीट संप्रास के बाद सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। अल्कारेज का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल है। अल्कारेज की इस वर्ष यह 50वीं जीत थी। वह 2022 में 50 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। वह इस वर्ष सिर्फ 9 मैच हारे हैं।

पीट संप्रास के बाद दूसरे खिलाड़ी होंगे अल्कारेज
19 वर्षीय अल्कारेज यदि यूएस ओपन की ट्रॉफी जीतते हैं तो ओपन एरा में वह अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट संप्रास के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। पीट संप्रास ने 19 वर्ष की उम्र में 1990 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। इसके साथ ही वह 1973 से शुरू हुई एटीपी रैंकिंग में पहले सबसे कम उम्र के नंबर एक खिलाड़ी बनेंगे। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ल्यूटन हेविट के नाम दर्ज है। हेविट 20 वर्ष 8 माह 23 दिन की उम्र में 19 नवंबर 2001 को सबसे कम उम्र के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे।


दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे रूड
पांचवीं वरीयता 23 वर्षीय नॉर्वे के कास्पर रूड ने सेमीफाइनल में 55 शॉट प्वाइंट लेकर 27वीं वरीयता प्राप्त रूस के करेन खचानोव को तीन घंटे में 7-6 (5) 6-2 5-7 6-2 से हराया। कचानोव कॅरिअर में पहली बार 55 शॉट रैली का जवाब नहीं दे सके। रूड का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल है। वह इस वर्ष फ्रेंच के फाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे। रूड यदि यूएस ओपन का खिताब जीत जाते हैं तो सात नंबर से सीधे नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। रूड नंबर एक बनने वाले अपने देश नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। रूड को उनके पिता और पूर्व टेनिस खिलाड़ी क्रिस्टियन कोचिंग देते हैं।

एक साल बाद शीर्ष स्थान गंवाएंगे मेदवेदेव
मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव सोमवार को जारी होने वाली नई एटीपी रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ी नहीं रहेंगे। वह पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद से नंबर एक बने हुए थे। इस बार यूएस ओपन को नया चैंपियन मिलने के साथ ही विश्व टेनिस को नया शीर्ष खिलाड़ी मिलेगा। रूड और अल्कारेज में से जो भी खिताब जीतेगा वह नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनेगा।

1881 के बाद चारों खिलाड़ी पहली बार खेले सेमीफाइनल
अल्कारेज, टियाफो, रूड और खचानोव पहली बार यूएस ओपन का सेमीफाइनल मैच खेले। 1881 से शुरू हुए यूएस ओपन (पहला संस्करण यूएस चैंपियनशिप) के बाद यह पहला मौका था, जब चारों खिलाड़ी पहली बार सेमीफाइनल खेले। अब तक अल्कारेज और रूड दो बार आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें दोनों बार अल्कारेज ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 2021 में मार्बेला स्पने में क्ले कोर्ट और 2022 में मियामी मास्टर्स के हार्ड कोर्ट पर जीत हासिल की है।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव 2024: अमेठी के बाद रायबरेली का नंबर, भाजपा बना रही स्पेशल 144 का प्‍लान

Sun Sep 11 , 2022
नई दिल्‍ली। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) का समय करीब आता जा रहा है उसी अनुसार राजनीतिक दलों की भी तैयारियां शुरू होने लगी है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections ) की तैयारियों के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी (BJP) की बिसात बिछने लगी है, जबकि विपक्ष भी अपना कुनबा […]