बड़ी खबर

West Bengal : केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के बाद राज्‍य में हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर आमने-सामने हैं। हालात का जायजा लेने गई केंद्र की टीम पर पश्चिमी मेदिनीपुर में हमला हुआ है।

हालात की समीक्षा करने गई टीम पर हमला
बता दें कि पश्चिम बंगाल में हालात की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार सदस्यों की कमिटी का गठन करके भेजा है। लेकिन यहां उनके काफिले के ऊपर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला कर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने टीएमसी पर लगाया आरोप
इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (Minister of State for External Affairs) वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उनके काफिल पर हमला होता हुआ दिखा रहा है।केंद्रीय मंत्री ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हमले का वीडियो
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए वी मुरलीधरन ने कैप्शन में लिखा, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरे काफिले पर हमला किया। गाड़ी के शीशों को तोड़ दिया। मेरे पर्सनल स्टाफ पर हमला किया। दौरे को बीच में खत्म करना पड़ रहा है।’

जान लें कि केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल रवाना हुई टीम को निर्देश दिया गया है कि राज्य में हालात की एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाए। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से भी राज्य में कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी है। उधर पश्चिम बंगाल में हिंसा अभी भी जारी है।

Share:

Next Post

सोने से पहले दूध में यह चीज मिलाकर पी लें, फिर कमाल हो जाएगा!

Thu May 6 , 2021
नई दिल्ली। अगर आप भी शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दूध और शहद के फायदे। इन दोनों के वैसे तो अपने-अपने फायदे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन दोनों का एक साथ सेवन किया जाए […]