देश

टीएमसी नेता मुकुल रॉय की बिगड़ी तबीयत, कोलकाता के अपोलो अस्पताल में किए गए भर्ती

कोलकाता (Kolkata) । बीजेपी (BJP) से TMC में आए विधायक मुकुल रॉय (MLA Mukul Roy) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज मेडिसिन विभाग में चल रहा है. मुकुल रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक दिन पहले ही उनकी MRI और अन्य जांच रिपोर्ट आई है. डॉक्टर ने आज TMC नेता को भर्ती होने की सलाह दी. फिलहाल उन्हें हॉस्पिटल के तीसरी मंजिल के बेड नंबर C-57 पर शिफ्ट किया गया है.

पश्चिम बंगाल में BJP के चुनाव हारने के बाद पार्टी के नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली.


मुकुल रॉय के TMC में आने पर ममता ने कहा था कि बीजेपी में बहुत ज्यादा शोषण है. वहां लोगों का रहना मुश्किल है. बीजेपी सामान्य लोगों की पार्टी नहीं है. ममता ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है. उसकी वापसी हुई है. मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है. सीएम ममता ने कहा था कि जिन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी की है, उनको पार्टी में नहीं लेंगे. बाकी लोग पार्टी में आ सकते हैं.

चुनाव के नतीजों के बाद ही मुकुल रॉय फिर से टीएमसी में वापस आने चाहते थे. टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा था कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं और वापस आना चाहते हैं, मुझे लगता है कि पार्टी छोड़कर लौटने वालों को दो कैटिगरीज में बांटा जा सकता है, ये हैं- सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर.’

Share:

Next Post

J&K: घाटी में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने गोली मारकर की कश्मीरी पंडित की हत्या

Mon Feb 27 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के अच्छन इलाके में आतंकियों (Terrorists) ने एक बार फिर लक्षित हत्या (Target killing) को अंजाम देते हुए 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित (40 year old Kashmiri Pandit) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। एटीएम गार्ड (atm guard) के रूप में काम करने […]