भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एनसीसी से जुडऩे के लिए बस मेडिकल सर्टिफिकेट मर्ज करना होगा फॉर्म के साथ

भोपाल। कोरोना के कारण एनसीसी कैडेट्स को शेड्यूल में शामिल ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जा रही है। उन्हें मदद रक्षा मंत्रालय की तरफ से लॉन्च हुए एनसीसी एप से मिल रही है। इस एप से कैडेट्स इनोवेशन भी घर बैठे कर रहे हैं। 3 एमपी नेवल यूनिट के सीओ संदीप दीवान ने बताया कि कैडेट्स को एप से ट्रेनिंग ही नहीं दी जा रही है, बल्कि उनका सिलेबस भी पूरा कराया जा रहा है।
खास बात यह है एप को रक्षा मंत्रालय ने विशेष ढंग से डिजाइन कराया है, जिसमें तैयारी को लेकर कई विकल्प रखे गए हैं। एप पर उपलब्ध वीडियो से कैडेट्स को ड्रिल और फायरिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। थ्योरी की क्लास रविवार को ऑनलाइन शुरू होती है। इस दौरान कैडेट्स से सवाल-जवाब भी किए जाते हैं। इसमें स्कूल और कॉलेज के अलावा हेडक्वाटर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहते हैं। फिलहाल कॉलेज और स्कूल स्तर पर एनसीसी की प्रवेश प्रक्रिया जा रही है। प्रक्रिया के बाद कैडेट्स के लिए अलग से शेड्यूल जारी होगा, जिसमें साल भर की गतिविधियां होंगी। अभी तक एनसीसी से जुडऩे के लिए विद्यार्थी को ग्राउंड में ले जाकर फिजिकल लेवल पर परखा जाता था, जिसे इस बार कोविड-19 के नियमों के वजह से स्थगित कर दिया गया है। विद्यार्थियों को सिर्फ मेडिकल सर्टिफिकेट ऑनलाइन फॉर्म के साथ मर्ज करना होगा। सर्टिफिकेट से स्पष्ट हो जाएगा आवेदक को कोई बीमारी या फिर शारीरिक परेशानी है अथवा नहीं। आवेदन की अंतिम तिथि अभी स्पष्ट नहीं है।

दो स्तर पर मिलते हैं कैडेट्स को सर्टिफिकेट
एनसीसी के सर्टिफिकेट स्कूल और कॉलेज स्तर पर मिलते हैं।
स्कूल स्तर पर विद्यार्थी को दो स्तर पर एनसीसी में प्रवेश मिलता है। जूनियर विंग के कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट के लिए तैयारी कराई जाती है। नियमित कैंप करने के बाद ही ए सर्टिफिकेट के लिए इंटरव्यू लिया जाता है। कॉलेज स्तर पर तीन साल के लिए एनसीसी में प्रवेश मिलता है। सीनियर विंग कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट के लिए ट्रेनिंग मिलती है। नियमित कैंप के बाद आरडी कैंप के लिए सिलेक्शन होता है। सिलेक्शन के बाद राजपथ पर परेड करने का मौका मिलता है। इस सर्टिफिकेट से मिले अंकों से शासकीय नौकरी पाने में मदद मिलती है।

Share:

Next Post

कृषि बिल पर राज्यसभा में हंगामा, वेल में घुसे टीएमसी सांसद, रूल बुक फाड़ी

Sun Sep 20 , 2020
नई दिल्ली। कृषि विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल तक जा पहुंचे और उपसभापति हरिवंश को सदन का रूल बुक दिखाने लगे। वहीं राज्‍यसभा में कृषि विधेयक को कांग्रेस ने बताया किसानों का डेथ वारंट, कहा- पार्टी नहीं कर सकती हस्‍ताक्षर। संसद के मॉनूसन सत्र का आज सातवां […]