इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटना स्पेशल ट्रेन को उज्जैन ले जाने के लिए यात्रियों को एक घंटा पहले बैठना होगा ट्रेन में

  • सुबह 5.25 के बजाय 4.34 बजे जाएगी, अब छोटे रूट के बजाय लंबे रूट से ले जाएंगे

इंदौर (Indore)। रेलवे ने महू-इंदौर-पटना समर स्पेशल ट्रेन (Mhow-Indore-Patna Summer Special Train) के रूट में एकाएक बदलाव कर दिया है। अब तक यह ट्रेन इंदौर से देवास (Indore to Dewas) होते हुए सीधे मक्सी चली जाती थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण इस ट्रेन को देवास-मक्सी लाइन के बजाय देवास-उज्जैन-मक्सी लाइन से चलाने का फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं, ट्रेन के महू और इंदौर से रवाना होने का समय भी एक घंटा पहले हो गया है, जिससे यात्रियों को आधी रात स्टेशन पहुंचना होगा और पटना आने-जाने के लिए दूरी भी ज्यादा तय करना पड़ेगी।

यह स्पेशल ट्रेन महू-इंदौर से 7 अप्रैल से 30 जून और पटना से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलाई जाना है। अब तक यह ट्रेन महू से सुबह 5.05 बजे चलकर इंदौर 5.20 बजे आती थी और 5.25 बजे रवाना होकर देवास-मक्सी लाइन से आगे का सफर तय करती थी। अब पटना स्टेशल को उज्जैन होकर ले जाने के कारण इसके टाइम टेबल में बेतुका बदलाव कर दिया गया है। नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन महू से सुबह 4.05 बजे चलकर 4.29 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से सुबह 4.34 बजे चलकर सुबह 5.18 बजे देवास, सुबह 6.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन में 20 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह सात बजे मक्सी पहुंचेगी। वापसी में पटना-महू स्पेशल ट्रेन हर शनिवार पटना से सुबह 7.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 3.44 बजे मक्सी, 4.30 बजे उज्जैन आएगी और वहां 25 मिनट रुकने के बाद 4.55 बजे चलकर सुबह 5.21 बजे देवास, 6.20 बजे इंदौर होते हुए सुबह सात बजे महू पहुंचेगी।


उज्जैन होकर जाने में बढ़ जाती है दूरी
– जो ट्रेनें देवास-उज्जैन-मक्सी होकर भोपाल या गुना की तरफ जाती हैं, उन्हें देवास-मक्सी लाइन की तुलना में लगभग 40 किलोमीटर का सफर ज्यादा तय करना पड़ता है। इससे इंदौर के यात्रियों का न केवल घंटाभर ज्यादा लगता है, बल्कि दूरी बढऩे से उन्हें किराया भी ज्यादा चुकाना होता है।

– उज्जैन के बजाय यदि भोपाल-गुना तरफ की यात्री ट्रेनें देवास से सीधे मक्सी चली जाती हैं, उन्हें कम दूरी, कम समय का सफर करना पड़ता है। इससे यात्रियों का किराया भी कम लगता है और यात्रियों का एक घंटा बचता है।
– देवास-उज्जैन होकर भोपाल-गुना की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनों में इंजन की दिशा दोनों दिशाओं में बदलना पड़ती है। इसमें कम से कम 15-20 मिनट का समय ज्यादा लगता है।

Share:

Next Post

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियां तोड़ीं, श्रद्धालुओं में आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात

Thu Mar 30 , 2023
इंदौर (Indore)। रामनवमी (Ram Navami) से पहले रात को महू में असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में रखी मूर्तियों में तोडफ़ोड़ की। सुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए गए तो मूर्तियां टूटी देख पुलिस को सूचना दी। भारी पुलिस बल महू के लिए रवाना किया गया है। लोगों में आक्रोश है, जिसे मौके पर […]