बड़ी खबर

आज बंगाल आ रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ, जनसभा पर टिकी लोगों की निगाहें

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री बंगाल में लगातार चुनाव प्रचार और जनसंपर्क कर रहे हैं। अब इस सूची में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़ गए हैं। वह आज यानि मंगलवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। मालदा जिले के गाजोल में योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है।


भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि योगी जी आज के दौर में देश के सबसे पसंदीदा नेता हैं और पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में आएंगे। मालदा जिले में बहुतायत मतदाता हिंदी भाषी हैं और बिहार, उत्तर प्रदेश से आकर बसे हैं।

योगी मॉडल पर बंगाल में सरकार चलाने का भरोसा-
योगी आदित्यनाथ की छवि एक कुशल प्रशासक और सख्त नेता के तौर पर है जिन्होंने 23 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को न केवल विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है बल्कि अमूमन लापरवाह और विवादित बर्ताव के लिए सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश प्रशासन को भी प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया है। इसी वजह से बंगाल भाजपा के नेता भी कई बार योगी आदित्यनाथ के स्टाइल में पश्चिम बंगाल में भी सरकार चलाने का आश्वासन दे चुके हैं और बंगाल के माफिया और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भाजपा की सरकार बनने पर एनकाउंटर में खत्म करने की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार पश्चिम बंगाल में हर हाल में सत्ता हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनाई है। चुनाव से पहले राज्य भर के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में 1500 रैलियां करने का निर्णय लिया गया है जिन्हें प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ साथ पार्टी के केंद्रीय नेता भी लगातार संबोधित कर रहे हैं। भाजपा ने यहां कम से कम 2 सौ से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।

Share:

Next Post

कोलकाता में PM मोदी की मेगा रैली को सफल बनाने घर-घर जाकर न्योता देंगे नेता

Tue Mar 2 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में 07 मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। इसके लिए पश्चिम बंगाल के प्रत्येक जिले में पार्टी के सांसद, विधायक […]