जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

खरगोन में आज जुमे की नमाज पर रोक

हनुमान जयंती पर प्रदेशभर में पुलिस सतर्क

5वें दिन कफ्र्यू जारी… धीरे-धीरे सुधर रहे हालात.. आज कफ्र्यू में महिला-पुरुष दोनों को दो घंटे की ढील

खरगोन। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान खरगोन (Khargone) और बड़वानी के सेंधवा (sendhwa) में हिंसा के बाद कल हनुमान जयंती को लेकर सरकार सतर्क है। भोपाल सहित प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट (police alert) हो गई है। खरगोन में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कफ्र्यू लगातार पांचवें दिन भी जारी है। वहीं जिला प्रशासन ने आज जुमे की नमाज पर एहतियातन मस्जिद में नमाज पढऩे पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने लोगों से घरों पर ही नमाज पढऩे की अपील की है।


हालात सुधरने पर आज यहां कफ्र्यू में सुबह 10 से 12 बजे तक, यानी दो घंटे की ढील दी गई। आज महिलाओं के साथ बिना वाहन के पुरुषों को भी निकलने की इजाजत दी गई। इस दौरान सब्जी, फल, किराना, दूध, दवा, मिठाई और नमकीन की दुकानें खोल दी गईं। शहरी इलाकों में धारा 144 लागू है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Share:

Next Post

ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग

Fri Apr 15 , 2022
दूर-दूर तक लपटें उठ रही थीं, दाल मिल को बचाया इंदौर। पालदा स्थित गुरुनानक तौलकांटा के पीछे स्थित अनिल ट्रांसपोर्ट गोदाम (Anil Transport Godown) में आज सुबह आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दमकलकर्मियों (firefighters) ने मौके पर पहुंचकर पास की ही एक अन्य दाल मिल को […]