बड़ी खबर

आज ‘अंतिम सफर’ पर निकलेंगे जांबाज जनरल, पीएम मोदी समेत देश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे (Accidents in Coonoor, Tamil Nadu) में जान गंवाने वाले सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर (mortal remains of 13 dead) गुरुवार को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Delhi’s Palam Airport) पर लाए गए. जिस विमान में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत(CDS General Bipin Rawat) का पार्थिव शरीर लाया गया, उसी विमान में उनकी पत्नी मधुलिका का शव भी था. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) और एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अपर्ति की. इसके साथ ही केरल से लेकर कश्मीर तक वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई.



पालम एयरपोर्ट पर एक-एक कर पार्थिव शरीर बाहर लाए गए. इस दौरान सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव बाहर लाया गया. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. शव पहुंचते ही परिजन फफक पड़े. इस दौरान सभी वीर सपूतों के परिजन वहां मौजूद रहे. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS के परिजनों से भी मिले.
जनरल विपिन रावत समेत हादसे में जान गंवाने वाले सपूतों को केरल से लेकर कश्मीर तक में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं कुन्नूर में जब CDS के शव को लाया जा रहा था तो लोगों ने फूल बरसाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इतना ही नहीं कश्मीर के लाल चौक पर भी लोगों ने वीर सपूतों को नम आंखों से याद किया. वहीं सूरत में बच्चों ने भी श्रद्धांजलि दी.

हादसे में इन वीर सपूतों की गई जान
हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा ने जान गंवाई थी.

आज दी जाएगी अंतिम विदाई
अधिकारियों के मुताबिक अभी जनरल रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और विवेक कुमार के पार्थिव शरीरों की पहचान हुई है. तय कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे. फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. कल यानी शुक्रवार को CDS को अंतिम विदाई दी जाएगी.

Share:

Next Post

आसानी से पैसे कमाने SUV चोरी करते थे हाई प्रोफाइल लुटेरे, गिरफ्तार

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch of Police in Delhi) ने ऐसे हाई प्रोफाइल लुटेरों (high profile robbers) को दबोचा है जो सिर्फ एसयूवी (SUV) गाड़ियों को ही अपना निशाना बनाते थे. ये शातिर इनोवा, क्रेटा और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों पर घात लगाते थे, इसके बाद उन्हें लूट लिया करते थे. […]