जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

2021 का अंतिम दिन आज, जश्न पर रहेगा पुलिसिया पहरा

  • जगह-जगह लगाये गये चैकिंग प्वाइंट, शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर होगी पैनी नजर

जबलपुर। वर्ष 2021 का अंतिम दिन आज शुक्रवार को है, जिसकों लेकर पुलिस ने तमाम व्यवस्थाएं कर ली है, इस मर्तबा भी कोरोना ने नये वर्ष के जश्न को फीका कर दिया है। कफ्र्यू के कारण रात्रि 11 बजे बाद किसी प्रकार का आयोजन नहीं होगा। वहीं जगह-जगह पुलिस ने फिक्स चैकिंग प्वाइंट लगाये है, ताकि शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जा सके, इतना ही नहीं उनके लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई भी पुलिस करेगी। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई वारदात घटित न हो सके। इससे स्पष्ट है कि साल के अंतिम दिन के होने वाले जश्न पर पुलिसिया पहरा रहेगा।


नये वर्ष के आगाज की पूर्व संध्या यानि आज शुक्रवार की शाम कड़ाके की ठंड ने इसे और भी खुशनुमा कर दिया है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने इस पर खलल डाल दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नये 11 मरीज सामने आने से लोगों में एक मर्तबा फिर दहशत बढऩे लगी है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे है। यहीं वजह है कि नये वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्नकर्ता आयोजकों को साफ हिदायत दी गई है कि कोविड-19 का उन्हें सख्ती से पालन करना होगा, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। पिछले दो सालों के फीके हुए जश्न को इस मर्तबा जोर शोर से मनाने शहरवासी भी उत्सुक है, जिन्होने पूर्व से ही क्लब व बड़ी होटलों पर अपनी बुकिंग कर रखी है। वहीं प्रशासन ने रात्रि 11 बजे के बाद किसी प्रकार का कोई आयोजन जारी न रखने के निर्देश दिये है।

पुलिस ने फिक्स किये चैकिंग प्वाइंट
नये वर्ष की पूर्व संध्या से ही पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, जिसकों लेकर चौक चौराहो व थानों के साथ बेरीकेटिंग कर चैकिंग प्वाइंट लगाये गये है, ताकि कोई भी तेज रफ्तार या फिर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा सकेर। जिसके पीछे का कारण है कि अधिकांश सड़क हादसे नशे की हालत में वाहन चलाने के दौरान घटित होते है।

होटल-क्लब पर भी होगी पुलिस की नजर
होटलों व क्लबों में होने वाले नये वर्ष के जश्न के दौरान किसी प्रकार की विवादित स्थिति व घटना घटित न हो इसकों लेकर सादी डे्रस में पुलिस जवान तैनात रहेंगे, ताकि वह हर गतिविधि पर नजर रख सके। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस संबंध में अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये है।

युवक-युवतियों में नये वर्ष का उत्साह
नये साल के आगाज को लेकर आज शुक्रवार को ही लोगों में भारी उत्साह नजर आया। युवक-युवतियों ने भी अपने फ्रेंड सर्किल में नये साल को मनाने की पूरी तैयारियां कर ली है। कोई पिकनिक जाने की प्लानिंग कर रहा है तो कई दूर दराज के क्षेत्रों में घूमने की प्लानिंग कर रहे है, ताकि उनके जश्न में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो।

Share:

Next Post

इस साल सबसे अधिक मोबाईल तलाशे जबलपुर पुलिस ने

Fri Dec 31 , 2021
आज फिर 161 मोबाईल धारकों को किये गये वापस जबलपुर। साल के अंत में जबलपुर पुलिस ने रिकार्ड कायम किया है, पिछले चार वर्षो की तुलना में वर्ष 2021 में पुलिस ने सर्वाधिक गुम हुए मोबाईल को तलाश कर उनके धारकों को वापस किये है। पुलिस ने इस वर्ष 611 मोबाईल ढूढ़कर नया रिकार्ड बनाया […]