इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज हेरिटेज ट्रेन का आखिरी फेरा

  • अब बारिश के मौसम में ही शुरू होगी ट्रेन

इंदौर। महू से कालाकुंड के बीच पहाड़ों की सैर कराने वाली हेरिटेज ट्रेन आज आखिरी फेरे पर रवाना हुई। यह ट्रेन शाम को कालाकुंड से लौटेगी। इसके बाद अब रेलवे बारिश के मौसम में ही ट्रेन शुरू करेगा। दो साल से कोरोना के कारण यह ट्रेन बंद थी, लेकिन पिछले साल बारिश के मौसम में कोरोना ठंडा पड़ते ही ट्रेन को शुरू किया गया और यह पूरे चार महीने पैक रही। ठंड में भी अच्छी-खासी भीड़ थी, क्योंकि पातालपानी और कालाकुंड में जनवरी तक मौसम सुहावना रहता है, लेकिन फरवरी आते ही मौसम में बदलाव आने के कारण यहां का तापमान बढऩे लगता है।


अब तो यहां अच्छी-खासी गर्मी पडऩे लगी है, इसलिए पर्यटक भी कम आने लगे हैं। रेलवे को इस ट्रेन के संचालन से अब घाटा होने लगा है, क्योंकि इसके मेंटेनेंस में अलग से कर्मचारी लगते हैं। रेलवे ने इस ट्रेन को आज से बंद करने का निर्णय लिया है। आज सुबह 11 बजे महू से इस टे्रन का आखिरी फेरा रवाना हुआ, जो पातालपानी होते हुए कालाकुंड पहुंचेगा और फिर वहां से दोपहर में ट्रेन वापस महू आएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन अब जून के अंत में बारिश शुरू होने के बाद ही चलाई जा सकेगी।

Share:

Next Post

दो बार कोर्ट के चक्कर लगाना पड़े दिग्गी को

Sun Mar 27 , 2022
सामने आते ही विजयवर्गीय ने ली चुटकी, कल जेल में मिलने आना पड़ता इंदौर। कल इंदौर आए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनभर शहर में अपने समर्थकों के यहां होने वाले आयोजनों में व्यस्त रहे। एक मामले में उन्हें कोर्ट में पेश होना था तो वे ठीक साढ़े तीन बजे कोर्ट में पहुंच गए, लेकिन […]