खेल बड़ी खबर

Tokyo Paralympics: देवेंद्र-सुंदर ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए जीते दो पदक

टोक्यो। टोक्यो (Tokyo) में हो रहे पैरालंपिक (Paralympics) में भारतीयों (Indians)के शानदार प्रदर्शन में दो और नाम जुड़ गए है। देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गर्जुर ने जैवलिन थ्रो (F46 वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खाते में दो और मेडल (Medal) डाल दिए हैं। देवेंद्र झाझरिया ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है। इसी के साथ भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक कुल 7 मेडल जीत लिए हैं।


इस खेल में स्वर्ण पदक (Gold Medal) श्रीलंका (Srilanka)के Mudiyanselage Herath ने जीता है। उन्होंने 67.79 मीटर का थ्रो किया। वहीं दूसरी ओर देवेंद्र ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका। राजस्थान (Rajasthan) के चुरु जिले के देवेंद्र झाझरिया ने इससे पहले रियो पैरालंपिक- 2016 में गोल्ड मेडल जीता था। उनके नाम भारत (India)की ओर से पैरालंपिक में दो बार गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

देवेंद्र ने रियो डे जेनेरो में जैवलिन थ्रो के एफ 46 इवेंट में 63.97 मीटर जैवलिन फेंककर एथेंस पैरालंपिक  में 62.15 मीटर के 2004 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था। देवेंद्र के पास अब कुल 5 पैरालंपिक मेडल हो गए हैं जिसमें से दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य है।

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए सोमवार का दिन शानदार रहा है। इससे पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। 19 साल की इस शूटर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में पहला स्थान हासिल किया। वही रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने रजत पदक जीते, लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक उनके क्लासिफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया।

Share:

Next Post

जौनपुर का नाम बदलकर 'जमदग्निपुरम' करने की मांग तेज, भाजपा विधायक ने मुख्‍यमंत्री योगी को लिखी चिट्ठी

Mon Aug 30 , 2021
जौनपुर। यूपी की योगी सरकार(UP Government) में प्रदेश के जिलों का नाम बदलने (renaming districts) का एक सिलसिला सा चल पड़ा है। यूपी में जिले का नाम बदलने की मांग अब जौनपुर जिले से उठी है। जिले की केराकत सीट से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी(BJP MLA Dinesh Chaudhary) ने जौनपुर का नाम बदलकर (Jaunpur renamed) […]