• img-fluid

    Tokyo Paralympics: भारतीय निशानेबाज मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज लाए सिल्वर

  • September 04, 2021

    टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक(Tokyo Paralympics) की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया है. मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड ( Win Gold Medal)पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज अधाना(Singhraj Adhana) ने सिल्वर (win Silver medal) जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज अधाना(Singhraj Adhana) (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. रूसी ओलंपिक समिति (ROC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है.



    ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के हरने वाले हैं. क्वालिफिकेशन में सिंहराज अधाना(Singhraj Adhana) 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा (Women’s 10m Air Rifle SH1) और सुमित अंतिल (Men’s Javelin Throw F64) ने स्वर्ण पदक दिलाया था.
    इस पैरालंपिक में 39 साल के सिंहराज अधाना(Singhraj Adhana) ने दूसरा मेडल हासिल किया. इससे पहले उन्हें 10m Air Pistol SH1 में कांस्य पदक मिला था. अवनि लखेरा के पास भी दो पदक हैं. उन्होंने गोल्ड के अलावा ब्रॉन्ज जीता है.
    मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 15 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.
    इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है, जो रीढ़ में चोट या अंग कटने की वजह से होता है. कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष और सिंहराज को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- टोक्यो पैरालिंपिक से गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है. युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. उन्हें बधाई. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं.
    उत्कृष्ट सिंहराज अडाना का फिर कमाल! उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 इवेंट में पदक जीता. उनके इस कारनामे से भारत खुश है. उन्हें बधाई. भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

    Share:

    पैरालिंपिक में Suhas L Yathiraj का बेहतरीन प्रदर्शन, बैडमिंटन में एक मेडल किया पक्का

    Sat Sep 4 , 2021
    नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 (Tokyo Paralympic 2020) में भारत(India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक 13 मेडल अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आज का दिन भी काफी अच्छी तरह शुरू हुआ. बैडमिंटन (Badminton) की SL4 कैटेगरी में भारत के सुहास एल यथीराज (Suhas L Yathiraj) ने फाइनल में प्रवेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved