भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कल राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

  • कमलनाथ के नेतृत्व में होगा आंदोलन

भोपाल। कृषि कानूनों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश एक के बाद एक बड़े आंदोलन कर रही है। मुरैना में हुई खाट पंचायत के बाद कांग्रेस अब भोपाल में राजभवन का घेराव करने जा रही है। 23 जनवरी को कांग्रेस का राजभवन घेराव आंदोलन होगा। इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे। सभी कांग्रेस नेता जवाहर चौक पर जमा होंगे, जहां से राजभवन के लिए कूच करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

किसानों को जुटाने की कवायद
कांग्रेस अपने आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कवायद कर रही है। इस आंदोलन में कमलनाथ के साथ ही सभी बड़े नेता और विधायक शामिल रहेंगे। किसानों को इक_ा करने की जवाबदेही पूर्व मंत्रियों और जिला अध्यक्षों को सौंपी गई है। कांग्रेस की कोशिश भोपाल के आस-पास के जिलों से ज्यादा लोगों को लाने की है। सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन के जिला अध्यक्षों समेत पूर्व मंत्रियों को किसानों को लाने और उन्हें वापस छोडऩे के इंतजाम का जिम्मा सौंपा गया है। कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। कमलनाथ ने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आंदोलन में शामिल होकर किसानों का साथ दें।

Share:

Next Post

शरीर में कितनी मात्रा में केल्शियम है जरूरी, जानें फायदें

Fri Jan 22 , 2021
कैल्शियम हमारी अच्छी सेहत के लिए एक सबसे जरूरी तत्व है। कैल्शियम शरीर की हड्डियों, कोशिका, नसों, रक्त, मांसपेशियों और हृदय के लिए बहुत आवश्यक है। शरीर में कैल्शियम सबसे ज्यादा पाया जाता है। इसका लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा हमारी हड्डियों और दांतों में और एक प्रतिशत हिस्सा रक्त और मांसपेशियों में होता है। कैल्शियम […]