जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कल है बुध प्रदोष व्रत, पूजा में करें ये काम, भगवान शिव की बरसेगी कृपा

बुध प्रदोष व्रत कल यानी 21 जुलाई (बुधवार) को है। हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। हर माह की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखते हैं। शास्त्रों के अनुसार, त्रयोदशी तिथि देवो के देव महादेव को समर्पित होती है। ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की प्रदोष व्रत के दिन विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर माह कुल दो प्रदोष व्रत रखते हैं। इस तरह से कुल 24 प्रदोष व्रत रखे जाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास (ashadh month) के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी 21 जुलाई को है। बुधवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है।

प्रदोष व्रत महत्व-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस संतान को करने से संतान पक्ष को लाभ मिलता है। प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। प्रदोष व्रत की पूजा (prayer) प्रदोष काल में की जाती है। प्रदोष काल संध्या के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले शुरू हो जाता है।


प्रदोष व्रत पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहन लें। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें। अगर संभव है तो व्रत करें। भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें। भगवान भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करें।

इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती(Mother Parvati) और भगवान गणेश की पूजा भी करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है।

भगवान शिव को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान शिव की आरती करें। इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

सड़क किनारे खड़े हाईवा से ट्रकों की जोरदार भिडंत

Tue Jul 20 , 2021
गढ़ा सगड़ा स्टेशन के समीप हाईवे में हादसा जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत सगड़ा स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे-30 में बीती देररात मुरम गिट्टी से भरा एक डम्पर रोड किनारे खड़ा हो गया। जिसके बाद पीछे से आ रहा एक ट्रक उससे जा भिड़ा, उसके कुछ देरबाद एक और तेज रफ्तार आ रहा ट्रक डम्पर के […]