देश

कल Mahashivratri पर इस मंदिर में मशीन से होगा महादेव का जलाभिषेक

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) पर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कहीं शिव-पार्वती (Shiva-Parvati) सोने का मुकुट पहनकर विराजेंगे तो कहीं देसी-विदेशी फूलों से भगवान के दरबार को सजाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालु मंदिरों में मशीन के माध्यम से जलाभिषेक (Jalabhishek) कर सकेंगे।

छतरपुर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने बताया कि एक मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति को सोने का मुकुट और सोने का छत्र शृंगार के तौर पर पहनाएं जाएंगे। मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप के दर्शन भी कर सकते हैं। प्रीत विहार स्थित शिव मंदिर (गुफा वाला) के प्रधान सुरेंद्र दीवान ने बताया कि श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे।

गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा
चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर के प्रबंधक तेज प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर को फूलों का बंगला, सूखे मेवे, मोर पंखी और मोतियों से सजाया जा रहा है। बाहरी हिस्सा रंग-बिरंगी लाइट से जगमग होगा। कोरोना के चलते गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेंडिग लगाई जा रही है। मशीन की मदद से श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक से लेकर रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है।

Share:

Next Post

मुस्लिम महिलाओं को हिजाब धारण करने से रोकना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन

Mon Feb 28 , 2022
नई दिल्ली ।  देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat UlemaeHind) ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं (Muslim women) का हिजाब (Hijab) धारण करना इस्लामी सिद्धांतों (Islamic Principles) एवं शरीयत (Sharia) के तहत अनिवार्य है तथा ऐसे में इसे रोकना भारतीय संविधान (Constitution of India)  के अनुच्छेद 25 (Article 25) का उल्लंघन है. मौलाना अरशद […]