उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल रक्षाबंधन की बड़ी पूर्णिमा, महाकाल में सवा लाख लड्डूओं का भोग लगेगा

  • श्रृंगार के बाद पुजारी परिवार की ओर से बाँधी जाएगी पहली राखी-श्रद्धालुओं द्वारा भेजी गई राखियाँ

उज्जैन। महाकाल मंदिर में कल तड़के रक्षाबंधन के अवसर पर भस्मारती में भगवान को परंपरा अनुसार लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। इसके बाद पुजारी परिवार की ओर से भगवान महाकाल को सबसे पहले राखी बाँधी जाएगी। महाकाल में हर रक्षाबंधन पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगता है और जिस पुजारी की बारी होती है उसके द्वारा धनसंग्रह किया जाता है लेकिन बाद में यह परंपरा बंद हो गई। परसों सुबह हरिओम जल चढऩे के बाद प्रसाद वितरण शुरु हो जाएगा।
कल श्रावणी पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनेगा। अन्य प्रमुख पर्वों की तरह रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत भी महाकाल मंदिर के प्रांगण से होगी। महाकाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा, अजय शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व इस बार भी कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार ही नियम पालन कर मनाया जाएगा। भस्मारती में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। तड़के पुजारी ही मंदिर पहुंचकर परंपरा अनुसार भस्मारती में भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर पहली राखी बांधेंगे तथा लड्डुओं का महाभोग लगाएँगे। पुजारी परिवार के अलावा भक्तों की ओर से भेजी जाने वाली राखियाँ भी भगवान महाकाल को अर्पित की जाएगी। हालांकि एक दिन पहले पुजारी परिवार की ही महिलाओं ने कोरोना गाईड लाईन के साथ-साथ महाकाल में प्रतिबंधित गर्भगृह में प्रवेश का नियम तोड़ा था। इन महिलाओं ने सारे नियम को दरकिनार करते हुए महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर घड़े से भगवान का जलाभिषेक किया था। जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के मुताबिक महाकाल के अभिषेक के के लिए केवल आरओ वाटर का इस्तेमाल सुनिश्चित किया गया है। अब देखना यह है कि लड्डुओं के महाभोग कार्यक्रम में कितने नियमों का पालन होता है।

कल राखी और मोहर्रम के चलते बाजार में उमड़ी भीड़… मिर्जा नईम बेग, सराफा में दिन भर लगा जाम
राखी के त्योहार और मुहर्रम के चलते कल बाजार में दिनभर भीड़ रही जिससे यातायात शहर भर में जाम रहा। शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग होने से बहुत परेशानी आई। राखी रविवार को है लेकिन इसकी खरीदी बाजार में शुक्रवार से ही शुरू हो गई है। पूरे सराफा बाजार में सड़क के बीच में या तो पार्किंग हो गई है या फिर राखी की दुकानों के ठेले सज गए। इसके चलते 3 से 4 फीट जगह वाहनों के आने-जाने के लिए बची है और भीड़ होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था, वहीं मिर्जा नईम बेग मार्ग पर भी मुहर्रम के कारण दिनभर यही स्थिति रही। कुल मिलाकर दोनों सड़कें कल दिन भर जाम रही और सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई थी। कुल मिलाकर कल त्योहारों के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी।

Share:

Next Post

दर्जनों कॉलोनियों में जलजमाव की शिकायतें फटकार के बाद अलर्ट हुआ निगम अमला

Sat Aug 21 , 2021
हवा बंगला, हरसिद्धि, द्रविड़ नगर, किला मैदान, बिलावली झोन की मध्य क्षेत्र के इलाकों से लेकर नाला खुदाई वाले क्षेत्रों में हुई फजीहत इंदौर। कल शाम को हुई तेज बारिश (Heavy rain) के बाद शहर (City) के कई इलाकों में जलजमाव (Water logging) की स्थिति बनती रही और सडक़ों (Roads) पर जमा हुए पानी (Water) […]