इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दर्जनों कॉलोनियों में जलजमाव की शिकायतें फटकार के बाद अलर्ट हुआ निगम अमला

  • हवा बंगला, हरसिद्धि, द्रविड़ नगर, किला मैदान, बिलावली झोन की
  • मध्य क्षेत्र के इलाकों से लेकर नाला खुदाई वाले क्षेत्रों में हुई फजीहत

इंदौर। कल शाम को हुई तेज बारिश (Heavy rain) के बाद शहर (City) के कई इलाकों में जलजमाव (Water logging) की स्थिति बनती रही और सडक़ों (Roads) पर जमा हुए पानी (Water) के कारण लोग परेशान होते रहे। मध्य क्षेत्र (Central area) के इलाके चंद्रभागा से लेकर जूनी इंदौर, कलालकुई, द्वारकापुरी, मिल क्षेत्र, बियाबानी, विंध्याचल, पंचकुइया सहित एयरपोर्ट की कई कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। रात को अधिकारियों की फटकार के बाद निगम अमला निकला और पानी निकासी के लिए कार्रवाई की।



कुछ दिनों पहले नगर निगम ने बड़े पैमाने पर शहरभर में नाला टेपिंग के कार्य किए थे। लोगों का आरोप है कि इसके बाद उनके यहां पानी की परेशानियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। कई जगह नाला टेपिंग कार्य किए जाने के दौरान सडक़ों से पानी की निकासी की व्यवस्था पूरी तरह नहीं की गई है। हालांकि निगम का दावा है कि शहरभर में बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइनें बिछाई गई हैं, लेकिन उसके बावजूद ऐसी स्थितियां बन रही हैं। हवा बंगला झोन के अंतर्गत आने वाली द्वारकापुरी से लेकर विदुर नगर, अहीरखेड़ी, गुरु शंकर नगर और आसपास की कई कॉलोनियों में सडक़ों पर पानी जमा था। वहीं द्रविड नगर झोन के अंतर्गत भी गंगवाल, एमओजी लाइन, महू नाका, छत्रीपुरा और बालदा कॉलोनी के साथ-साथ सुदामा नगर और आसपास की कई गलियों में भी पानी जमा होने की शिकायतें आईं। बिलावली झोन, हरसिद्धि झोन, किला मैदान झोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सर्वाधिक शिकायतें आईं। कल शाम को निगम के झोनल अधिकारियों को अफसरों ने फटकार लगाई तो वे टीमें लेकर जलजमाव वाले क्षेत्रों में पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से कहीं मोटरें लगाकर पानी निकासी कराई तो कहीं अस्थायी नाली खोदी गई। कई स्थानों पर नाला टेपिंग के दौरान की गई लापरवाही निगम के लिए मुसीबत बन रही है, क्योंकि नालों में गिरने वाले आउटफाल्स बंद तो कर दिए गए हैं, मगर सडक़ों और गलियों में पानी की निकासी सही नहीं होने के कारण ऐसी स्थितियां बन रही हैं।


Share:

Next Post

जिला सहकारी बैंक को अपेक्स बैंक में मर्ज करने का हो रहा षड्यंत्र

Sat Aug 21 , 2021
जिला सहकारी बैंक की साख संस्थाअह्यह्यों के चुनाव पिछले 3 साल से नहीं हुए उज्जैन। जिला सहकारी बैंक मर्यादित की 172 साख संस्थाओं के 2018 से चुनाव नहीं हुए हैं, वहीं तभी से चैयरमेन पद पर प्रशासनिक अधिकारी काबिज हैं। जिला सहकारी बैंक मर्यादित को अपेक्स बैंक में मर्ज करने का षड्यंत्र करने के आरोप […]