इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल इंदौर में शूटिंग का आखरी दिन, एक और शिकायत दर्ज


इंदौर।
विक्की कौशल (vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की प्रोडक्शन नंबर 25 की फिल्म के इंदौर (Indore)  के बचे कुछ आखिरी सीन कल फिल्माए जाएंगे। इंदौर (Indore) की दो लोकेशन पर शूटिंग होगी, जिसके बाद परसों पूरी टीम इंदौर से मुंबई (Mumbai) रवाना हो जाएगी। आज मांडू में फिल्म का सांग शूट किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ एक और शिकायत तिलक नगर थाने में दर्ज हुई है।


महेश्वर (Maheshwar)  में दो दिन की शूटिंग के बाद आज मांडू (Mandu) में फिल्म के सांग फिल्माए जा रहे हैं। कल इंदौर (Indore) की दो लोकेशन पर आखरी सीन शूट होना संभावित है, जिसके बाद फिल्म की पूरी यूनिट कलाकारों के साथ मुंबई (Mumbai) रवाना हो जाएगी। इंदौर (Indore) में 22 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इंदौर के बाजारों और सडक़ों पर शूटिंग के बाद मांडू, महेश्वर के अलावा उज्जैन (Ujjain) में भी फिल्म शूटिंग चली, जिसमें दो से ढाई हजार लोकल कलाकारों को मौका मिला। कल महेश्वर में भी 350 स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया।

थाने में हुई शिकायत
फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल की गई बाइक की शिकायत के बाद फिल्म को लेकर एक और शिकायत थाने पर की गई है। 20 जनवरी को स्कीम नंबर 140 की यूनिक परीलेक इमारत में फिल्म की शूटिंग की गई थी, जिसके लिए टीम ने फ्लैट मालिक से अनुमति ली थी। शूटिंग से नाराज रहवासियों ने तिलक नगर थाने में लाइन प्रोड्यूसर हर्ष दवे (Harsh Dave) और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लाइन प्रोड्यूसर हर्ष दवे ने बताया कि इस फ्लैट में 5 घंटे शूटिंग की गई थी, जिसके लिए फ्लैट मालिक ने अनुमति दी थी। रहवासियों को उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी या नहीं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है।

Share:

Next Post

Punjab : एक बार फिर से ऐतिहासिक मंदिर में बेअदबी, शख्स गिरफ्तार, BJP ने की जांच की मांग

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) से पहले राज्य में एक बार फिर से बेअदबी (Sacrilege) का मामला सामने आया है. इस बार बेअदबी की घटना एक ऐतिहासिक मंदिर से सामने आई है. पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली माता के मंदिर (Kali mata temple) से बेअदबी का मामला सामने आया है. इस बात […]