इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिंधी कालोनी, बैराठी कालोनी और आसपास के कई क्षेत्रों की बैकलाइनों का चलेगा सफाई अभियान

इन्दौर। सिंधी कालोनी, बैराठी कालोनी, साधु वासवानी नगर (Sindhi Colony, Bairathi Colony, Sadhu Vaswani Nagar) और उसके आसपास के  कई क्षेत्रों की बैकलाइनोंं का सफाई अभियान आने वाले दिनो में निगम  (Nagar Nigam Indore)का अमला शुरू करने जा रहा है। कल वहां दौरे के दौरान कई बैकलाइनें गंदी मिलीं, जिसके चलते अफसरों को निर्देश दिए।


नगर निगम के एमआईसी मेंबरों (MIC Members of Municipal Corporation) ने अपने कामकाज शुरू करने के साथ-साथ प्रभार वाले क्षेत्रों में निरीक्षण करना शुरू कर दिया है, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सके। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआईसी मेंबरों को जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा था। कल नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्ड 65 में जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा ने अधीक्षक यंत्री सुनील गुप्ता, झोनल अधिकारी बीएस कुशवाह और अन्य अधिकारियों के साथ बैराठी कालोनी, बीके सिंधी कालोनी, साधु वासवानी नगर और आसपास की कई अन्य कालोनियों का दौरा किया तो इस दौरान कई कालोनियों की बैकलाइनें खराब पड़ी थीं और वहां कई जगह कचरे के ढेर भी नजर आए। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सभी बैकलाइनों का सफाई  अभियान शुरू किया जाए और इसमें रहवासी संघों की मदद ली जाए। कुछ महीने पहले निगम ने शहरभर की बैकलाइनों को चकाचक करने का अभियान शुरू किया था, लेकिन कुछ दिनों तक यह अभयान जारी रहने के बाद बंद हो गया था। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

Share:

Next Post

कल मनेगी धूप दशमी, मंदिरों में अनुष्ठान जारी

Sun Sep 4 , 2022
इंदौर।  पर्यूषण (Paryushan) के तहत दिगम्बर जैन समाज (Digambar Jain Samaj) कल धूप दशमी (Dhoop Dashami) महापर्व मनाएगा, इसको लेकर मंदिरों (Temples) में खासी तैयारियां की जा रही है। शहर के 25 से अधिक बड़े जैन मंदिरों, जिनालयों (Jinalayas) और स्थानकों में कल सुबह से धूप दशमी का उल्लास छाएगा। जैन समाजजन अपने परिवारों के […]