• img-fluid

    Tonk : महिलाओं ने रेप पीड़िता और उसकी मां को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, Video हुआ वायरल

  • March 10, 2021

    टोंक। राजस्थान के टोंक जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पचेवर थाना क्षेत्र के डेठाणी गांव में नाता प्रथा और प्रेम प्रसंग विवाद को लेकर मां बेटी को कुछ महिलाओं ने जमकर पीटा और उन्हें बीच सड़क सबके सामने निर्वस्त्र कर बेइज्जत किया। मां-बेटी ने अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश की और रो-रोकर मिन्नतें भी मांगी। लेकिन उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया।

    मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। यह वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं मां और बेटी को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीट रही हैं, साथ में कुछ पुरुष भी नजर आ रहे हैं, जो पीटने वाली महिलाओं की सहायता कर रहे हैं। इलाके के सीओ चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने भी इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया है, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    यह वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं मां और बेटी को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीट रही हैं, साथ में कुछ पुरुष भी नजर आ रहे हैं, जो पीटने वाली महिलाओं की सहायता कर रहे हैं। इलाके के सीओ चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने भी इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया है, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है कि एक युवक ने पहले तो उसे झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर एक सोची समझी साजिश के तहत उसे अपनी पत्नी के ससुराल वालों से निर्वस्त्र कर पिटवाया। इस घटना से सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मां बेटी को सरे राह निर्वस्त्र करने और उनकी अस्मत को तार तार करने वाली भी खुद महिलाएं हैं। जो बड़ी दबंगाई से लाठी डंडे से महिला और उसकी बेटी को पीट रही हैं।

    वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मां- बेटी को बेरहमी से पीटा जा रहा है और वो रो रोकर अपने आप को बचाने की कोशिश करने में जुटी हैं। लेकिन महिलाएं जमीन पर घसीट-घसीट कर पीट रही हैं और उनके कपड़े फाड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि बागरिया जाति की युवती एक युवक से प्रेम प्रसंग के बाद उसके साथ रहने लगी, लेकिन फिर उसे छोड़ फिर से अपने माता पिता के साथ रहने लगी। यह बात प्रेमी ओर उसके रिश्तेदारों को इतनी नागवार गुजरी और उन्होंने बात करने के बहाने से युवती और उसके माता-पिता को अपने गांव बुलाकर बंधक बना लिया।

    मीडिया में ख़बर आने के बाद टोंक एसपी (Tonk SP) बौखला गए हैं और अब अपनी नाकामी छिपाने में जुटे हैं। पहले 25 दिन तक पुलिस (Tonk Police) ने कार्रवाई नहीं की और अब एसपी ओमप्रकाश मीडिया पर ही आरोप लगा रहे हैं। मीडिया द्वारा टोंक में मां-बेटी से हैवानियत की खबर दिखाए जाने के बाद से टोंक पुलिस की कार्यशैली पर खड़े सवाल हो रहे हैं कि आखिर इतने दिन तक पुलिस (Rajasthan Police) ने क्यों नहीं कार्रवाई?


    पूर्व CM वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने इस घटना को राजस्थान की छवि को शर्मसार कर देने वाली बताया है। उन्होंने लिखा कि ‘पहले बेटी का अपहरण किया, फिर तलाशते हुए मां पहुंची तो दोनों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा… यह मामला जितना भयावह है, उससे कहीं ज्यादा राजस्थान को शर्मसार कर देने वाला। प्रदेश की छवि को कलंकित कर देने वाली घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

    Share:

    पुलिस से बहस करती लड़की को महिला पुलिसकर्मी ने जड़ा तमाचा, यह है मामला

    Wed Mar 10 , 2021
    बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के मांडया शहर का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार एक लड़की की पुलिसकर्मियों से बहस हो रही है. साथ ही लड़की मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है. लड़की स्कूटी छोड़ने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved