जिले की खबरें

लाडली बहना योजना के अन्तर्गत रीवा जिले की कुल 400280 पात्र महिलाओं को मिलेगा लाभ

  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत आज 383712 महिलाओं
  • के खाते में 38 करोड़ 37 लाख 12 हजार रूपये की राशि डाली जायेगी
  • योजना के अन्तर्गत एक वर्ष में 12 हजार रूपये पाकर महिलाएं आर्थिक रूप से होगी आत्मनिर्भर
रीवा, शिवम तिवारी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाडली बहना योजना के जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि वन क्लिक के माध्यम से उनके खाते में अंतरित करेंगे। लाडली बहना योजना के अन्तर्गत रीवा जिले में 400280 पात्र महिलाएं चिन्हांकित की गयी है। सभी महिलाओं को स्वीकृत पत्र वितरित कर दिया गया है। आज 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले की 383712 महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार रूपये के मान से 38 करोड़ 37 लाख 12 हजार रूपये अंतरित करेंगे। इन लाभांवित महिलाओं के आधार बैंक खाते से लिंक किये जा चुके है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिन महिलाओं का खाता डीबीटी सक्रिय नहीं है उन्हें आगामी सप्ताह में बैंक के माध्यम से अपडेट कराकर राशि अंतरित की जायेगी। रीवा जिले में 16568 महिलाएं ही शेष हैं जिनके आधार लिंक एवं बैंक खाता डीबीटी सक्रिय नहीं है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत गंगेव में 36487 महिलाएं, जनपद पंचायत हनुमना में 39886, जनपद पंचायत जवा में 32234, जनपद पंचायत मऊगंज में 28228, जनपद पंचायत नईगढ़ी में 27341, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में 40884, जनपद पंचायत रीवा में 42520, जनपद पंचायत सिरमौर में 45303, जनपद पंचायत त्योंथर की 36346, महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये के मान से राशि अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया जायेगा। इसमें नगर पालिक निगम रीवा में 26406, नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 1605, नगर परिषद चाकघाट में 1659, नगर परिषद डभौरा में 2961, नगर परिषद गोविंदगढ़ में 1927, गुढ़ में 2481 हनुमना में 2629, मनगवां में 2330, मऊगंज में 3983, नईगढ़ी में 1772, सेमरिया में 2237, सिरमौर में 1772 एवं नगर परिषद त्योंथर में 2721 महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की जायेगी।
Share:

Next Post

बृजभूषण के बहाने केंद्र को घेरने का चक्रव्यूह हुआ व्यर्थ, अब क्या करेगा विपक्ष?

Sat Jun 10 , 2023
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी एक खबर आई और देखते ही देखते सब कुछ बदल गया। हमलावर विपक्ष के हाथ से रेत की तरह मुद्दा फिसल गया। भाजपा के विरोधियों ने केंद्र की मोदी सरकार को बृजभूषण के बहाने घेरने के लिए झूठ का कितना बड़ा महल खड़ा किया, वह अब सभी के सामने आ गया […]