उत्तर प्रदेश क्राइम देश

आगरा में ताज घूमने आए पर्यटक के साथ लाठियों से मारपीट!

आगरा(Agra) । ताजनगरी आगरा (Agra) में दिल्ली (Delhi) से आए एक पर्यटक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां गाड़ी टच हो जाने के बाद करीब डेढ़ दर्जन गुंडों ने पर्यटक की लाठी डंडों (Lathi Dando) से बुरी तरह पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) वायरल हो रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित की अभी तक पहचान नहीं की गई है. पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है कि वह व्यक्ति पर्यटक था या स्थानीय निवासी. आरोपियों की पहचान दीपक, सौरभ, ब्रिजेश, सुनील और करण के रूप में हुई है. सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच है. पुलिस ने कहा कि वे सभी करगाना गांव के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार शाम फतेहाबाद रोड पर एक पेठे की दुकान पर हुई। वीडियो को ट्विटर पर @dessarvpratham नाम के यूजर द्वारा कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आगरा से वीडियो। स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटक की पिटाई।


यह घटना कथित तौर पर रविवार को आगरा के ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र में हुई। पर्यटक माफी मांगता रहा लेकिन हमलावरों ने उसकी सभी दलीलों को नजरअंदाज कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. कई मिनटों तक उस शख्स पर हमला जारी रहा। इस बीच, पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने ट्वीट किया, “पर्यटक के साथ मारपीट से संबंधित वायरल वीडियो का स्वत:संज्ञान लेकर, थाना ताजगंज पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर तीन टीमों का गठन करते हुए, पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Share:

Next Post

शरीर के लिए क्‍यों लाभदायक है आयोडिन नमक,इन चीजों का रखे ध्‍यान

Wed Jul 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हमारे शरीर (Body) के लिए बहुत ही जरूरी पोषक (nutrients) तत्व (Element) है। जो हमें कई खतरनाक (Dangerous) बीमारियों (diseases) से बचाता है। शरीर में इसकी कमी से अपच (indigestion) थकान (Tiredness) कमजोरी (weakness) और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। आयोडीन का सबसे समृद्ध स्रोत नमक होता है। इसके […]