इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्कूल के फेयरवेल में शामिल होने जा रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत

लापरवाहीपूर्वक बिना नंबर का ट्रैक्टर चला रहे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। हातोद क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। घटना में एक छात्र की मौत हो गई। ये तीनों छात्र सरकारी स्कूल में आयोजित फेयरवेल के आयोजन में शामिल होने के लिए निकले थे। वही जिलेभर में हुए सडक़ हादसों में कुछ लोग घायल हुए हैं, जबकि हादसों में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।


हातोद पुलिस ने बताया कि लक्की पिता दिनेश चौहान निवासी पालिया, राज चौहान और निरंजन राठौर बाइक पर सवार होकर स्कूल में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी पालिया में कंट्रोल की दुकान के सामने पीछे से आ रहे एक नीले रंग के ट्रैक्टर चालक ने तीनों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहा राज ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह 12वीं का छात्र बताया जा रहा है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। उसके साथी छात्रों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक विष्णु सोनगरा निवासी पुवाड़ला जुनार्दा गांव को गिरफ्तार किया है। हादसे के बाद ग्रामीण हातोद थाने पहुंचे और आक्रोश जताया। उधर, मानपुर क्षेत्र के कुवाली गांव में कंटेनर ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी। फोरलेन पर मनाल होटल के सामने भी ट्रक वाले ने कार सवारों को टक्कर मार दी। उद्योग नगर पालदा में टाटा मैजिक वाहन ने महेश नामक युवक को चपेट में ले लिया।

Share:

Next Post

उल्फा और केंद्र के बीच शांति समझौते से क्या-क्या बदल जाएगा? समझें पूरी कहानी 

Sat Dec 30 , 2023
नई दिल्ली: चार दशक से अधिक समय से उग्रवादी हिंसा के शिकार पूर्वोत्तर से साल के खत्म होते-होते एक अच्छी खबर सामने आई है. असम में अरबिंद राजखोवा के नेतृत्व वाले उल्फा गुट ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला कर लिया है. केंद्र सरकार के साथ इस गुट ने ऐतिहासिक समझौता […]