देश

झारखंड में रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंसा ट्रैक्टर, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा

रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में मंगलवार की शाम संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी। राहत की बात यह रही कि ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसा भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग (Santhaldih Railway Crossing) पर हुआ। हादसे में ट्रैक्टर रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंस गया था।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि बोकारो जिले के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक (tractor railway gate) से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेन के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रेन रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं सीबीआई की एक टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी मामले की तह तक जाने के लिए रेल सुरक्षा विशेषज्ञों की राय ले सकती है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई जल्द बाहानगा स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करेगी।


गौरतलब है कि अधिकारियों को प्रारंभिक जांच में ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ (‘Electronic Interlocking System’) के साथ छेड़छाड़ का संकेत मिलने और हादसे के पीछे ‘तोड़फोड़’ की आशंका जताए जाने के बाद CBI को जांच सौंपी गई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigation agency) को मामले की तह तक जाने के लिए रेल सुरक्षा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद की जरूरत हो सकती है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई सभी गवाहों से पूछताछ करेगी, घटनास्थल का दौरा करेगी और फॉरेंसिक एवं रेलवे सुरक्षा विशेषज्ञों की राय की मदद से सही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं। इस दुर्घटना में 278 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1100 से अधिक घायल हो गए थे। प्राथमिकी में कहा गया है कि कई मौतें टक्कर और रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरने वाले तारों के टूटने से करंट लगने के कारण हुईं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों यात्री ट्रेन तेज रफ्तार में थीं। इस कारण से भी दुर्घटना में इतने ज्यादा लोग हताहत हुए। अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई सभी पहलुओं की जांच करेगी और रेलवे इसमें पूरा सहयोग करेगा।

Share:

Next Post

WTC 2023 Final: क्या स्टीव स्मिथ के लिए खतरा हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । अब कुछ ही घंटे दूर है, जहां भारत (India) का सामना लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होगा। पिच को देखकर लगता है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। ऐसे में आप जान लीजिए कि क्या ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (batsman steve smith) के […]