इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो दिन में ही वादे से मुकरे राजबाड़ा के व्यापारी

  • दुकान के बाहर सामान जमाया, फुटपाथ वालों ने अधिकारियों को भेजे वीडियो

इंदौर। राजबाड़ा (Rajwada) के आसपास के व्यापारिक क्षेत्र (Business Area) के व्यापारी (Traders) दो दिन में ही अपने वादे से मुकर गए और दुकान के बाहर फुटपाथ तक दुकानें लगा लीं, जबकि व्यापारियों (Traders) ने आश्वस्त किया था कि दुकान की सीमा मेें ही व्यापार (Business) करेंगे। दुकानों (Shops) का वीडियो बनाकर यहां से हटाए गए फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन व निगम के अधिकारियों को भेजा है और कहा है कि अब इन दुकानों को सील करें।


राजबाड़ा (Rajwada) और आसपास के क्षेत्र के दुकानदार (Shopkeepers) सवा दो महीने से अधिक समय से फुटपाथ और सडक़ घेरकर दुकान लगाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाए हुए थे। व्यापारियों (Traders) का कहना था कि यह इलाका स्मार्ट सिटी (Smart City) क्षेत्र के लिए चुना गया था और यहां से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए गए थे, लेकिन फिर से यहां अतिक्रमण हो रहे हैं। व्यापारियों ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। व्यापारियों ने निगम की गैंग पर भी आरोप लगाया और कहा कि वसूली के चक्कर में यहां कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बाद में व्यापारियों ने टैक्स नहीं देने की घोषणा कर दी। इसके बाद प्रशासन और निगम के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) खुद व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे। कलेक्टर ने सख्ती कर यहां अवैध रूप से लग रही दुकानें हटवा दी थीं और राजबाड़ा क्षेत्र के दुकानदारों से कहा था कि अब वे भी अपनी दुकानों का सामान बाहर नहीं रखेंगे और न ही डिस्प्ले बाहर की ओर कर सकेंगे। इसके बाद व्यापारियों ने आश्वस्त किया था। नियम का पालन नहीं होने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। इस पर व्यापारियों ने सहमति जताई थी, लेकिन दो दिन बाद ही कल कई व्यापारियों ने अपनी दुकान के बाहर सामान जमा लिया। इसका वीडियो (Video) फुटपाथ (Footpath) से हटाए गए दुकानदारों ने बनाया है। गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और राजबाड़ा के पीछे की दुकानों का यह वीडियो अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

Share:

Next Post

Modi के Birthday से Patel के Birthday तक BJP सांसद निकालेंगे पदयात्रा

Tue Sep 14 , 2021
147 गांवों में जाएगी यात्रा, केंद्र की योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह अपने गृह नगर सीधी में पदयात्रा निकालने जा रही है। वे अपनी यात्रा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन 17 सितंबर से करेंगे। यात्रा 45 दिन […]