भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Modi के Birthday से Patel के Birthday तक BJP सांसद निकालेंगे पदयात्रा

  • 147 गांवों में जाएगी यात्रा, केंद्र की योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह अपने गृह नगर सीधी में पदयात्रा निकालने जा रही है। वे अपनी यात्रा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन 17 सितंबर से करेंगे। यात्रा 45 दिन तक निकाली जाएगी। जिसका समापन 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel) की 147 वीं जयंती पर किया जाएगा। इस दौरान सीधी जिला मुख्यालय पर बड़ा आयोजन किया जाएगा।

स्वस्थ होकर बढ़ाई सक्रियता
अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) मप्र भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे हैं। पार्टी की चैरेवैति पत्रिका के पदाधिकारी हैं। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे। उन्होंने दिल्ली में रहकर इलाज कराया है। बीमारी की वजह से वे क्षेत्र में ज्यादा सक्रिया नहीं थे। अब स्वस्थ होते ही फिर से मप्र में लोगों के बीच सक्रियता बढ़ा रहे हैं।


इन योजनाओं का दिलाया जाएगा लाभ
सांसद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत गांव के पात्र किसानों केा लाभ दिलाया जाएगा। जिन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उनकी सूची तैयार कर पात्रता सूची में शामिल कराया जाएगा। साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी पात्रों को दिलाया जाएगा। इसके लिए यात्रा में शामिल पार्टी पदाधिकारियों की टीम गांव में संपर्क अभियान चलाएगी। साथ ही कोरोना की वजह से जिन परिवारों में किसी का निधन हो गया है और मृतक का किसी भी बैंक में खाता था। उसे बैंक से दो लाख रुपए की बीमा राशि दिलाने की प्रक्रिया भी कराई जाएगी।

Share:

Next Post

गोल्‍ड विेजेता नीरज चोपड़ा के जर्मन कोच को पद से किया बर्खास्‍त, AFI अध्‍यक्ष ने बताई ये वजह

Tue Sep 14 , 2021
नई दिल्‍ली. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जैसे जेवलिन स्‍टार को कोचिंग देने के लिए 2017 में नियुक्‍त किए गए जर्मनी के महान खिलाड़ी उवे हान (Uwe Hohn ) को भारतीय कोच के पद से हटा दिया गया है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने उनको हटाए जाने का ऐलान किया। महासंघ का कहना है कि वो […]