देश

बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, पटाखे की दुकान में आग लगने से हड़कंप; 11 लोगों की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में शनिवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. दरअसल, बेंगलुरु के बाहरी इलाके अट्टीबेले में एक पटाखे की दुकान (firecracker shop) में भीषण आग (massive fire) लग गई, जिसमें 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत (Death) हो गई. यह आग इतनी भीषण थी कि पटाखों के विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कैंटर गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय बालाजी क्रैकर्स की दुकान में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को 80% तक बुझा दिया. फिलहाल, अब भी आग पर काबू पाने का काम जारी है.

हालांकि, जब तक बचावकर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक इस भीषण आग में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. घटनास्थल से अब तक 10 शव बरामद किए गए हैं और कुछ और लोगों के आग में फंसने की आशंका है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.

Share:

Next Post

श्राद्ध के बाद आएगी कांग्रेस की सूची

Sun Oct 8 , 2023
प्रत्याशी तय…हर लोकसभा क्षेत्र से एक महिला को टिकट…दुर्गा पूजन के बाद जारी होगा वचन पत्र भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस के दावेदारों को अभी प्रत्याशियों की सूची के लिए एक हफ्ते का और इंतजार करना पड़ सकता है। कांगे्रस नेतृत्व श्राद्ध के बाद नवदुर्गा महोत्सव के दौरान ही प्रत्याशियों के नामों […]