भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भागलपुर में सड़क पर ट्रेन का डिब्बा गिर गया, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन का डिब्बा सड़क पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल ट्रेन के डिब्बे को एक बड़े ट्रक पर लोड करके ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन का डिब्बा सड़क पर गिर गया। ये हादसा होते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई और लोग मौके का वीडिया बनाने लगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
दरअसल भागलपुर में एक माल लोड करने वाले ट्रक पर ट्रेन का डिब्बा लोड करके ले जाया जा रहा था। लेकिन ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और डिब्बा ट्रक से सरकने लगा। लोहिया पुल से नीचे उतरते समय ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
ट्रेन का डिब्बा लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आगे निकल गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। गनीमत ये रही कि मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved