भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एमपी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मीयों का तबादला, विभागों में मची हड़कम

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा (assembly) चुनाव (elections) से कुछ महीनों पहले पुलिस महकमे (departments) में जबरदस्त फेरबदल किया गया है. पुलिस (Police) मुख्यालय ने 643 निरीक्षकों (टीआई) और कार्यवाहक निरीक्षकों के ट्रांसफर (transfer) किए हैं. इस ट्रांसफर से एक ही जगह तीन साल से जमे टीआई प्रभावित हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने जबलपुर जिले के 32 थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों का एक साथ तबादला किया. यह तबादला विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस विभाग को दुरुस्त करने के लिए किया गया है. इन थोक तबादलों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. ट्रांसफर होकर जबलपुर आने वाले अधिकारी पहले भी यहां सेवाएं दे चुके हैं.


पुलिस प्रशासन के आदेश के मुताबिक, टीआई अजय नायर भोपाल से इंदौर, टीआई उमेश यादव भोपाल से इंदौर, कार्यवाहक टीआई विजय सिंह सिसौदिया को भोपाल से इंदौर, टीआई अनिल वाजपेयी को भोपाल से सिंगरौली, टीआई सुघेश कुमार तिवारी को भपाल से सिंगरौली, कार्यवाहक टीआई को बृजेश उइके को भोपाल से सिवनी, कार्यवाहक टीआई मोहन सिंह धुर्वे को भोपाल से डिंडौरी, टीआई संदीप कुमार पवार को भोपाल से विदिशा, टीआई सीमा राय को भोपाल से विदिशा, कार्यवाहक टीआई सुदामा सिंह ठाकुर को भोपाल से विदिशा, कार्यवाहक टीआई निरपत सिंह लोधी को भोपाल से विदिशा, कार्यवाहक टीआई तुलाराम अहिरवार को भोपाल से विदिशा भेजा गया है.

Share:

Next Post

पार्लियामेंट में सांसदों से मिल रहे थे PM मोदी, तभी सोनिया गांधी की बेंच पर रुके और पूछा कुशलक्षेम

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्ली: मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच लोकसभा कक्ष में संक्षिप्त बातचीत हुई. दिन का सत्र शुरू होने से पहले, पीएम मोदी ने कई नेताओं का अभिवादन किया और इस बातचीत के दौरान, वह विपक्षी बेंच पर सोनिया गांधी के साथ बातचीत करने […]