देश

रायगढ़ में परिवहन विभाग ट्रांसपोर्टर्स से नहीं वसूल पा रहा 24 करोड़ का टैक्स

रायगढ़ः रायगढ़ जिले  (Raigarh District) परिवहन विभाग की एक बड़ी नाकामी सामने आयी है. दरअसल परिवहन विभाग जिले के ट्रांसपोर्टर्स से विभाग का करीब 24 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं वसूल पा रहा है. बढ़ते हुए टैक्स को देखते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार ट्रांसपोर्टर्स को नोटिस भेज रहे हैं लेकिन अधिकारियों को नोटिस का जवाब नहीं मिल पा रहा है.

परिवहन विभाग की मानें तो साल 2013 से लेकर 2018 तक विभाग को ट्रांसपोर्टर्स से करीब 24 करोड़ रुपए का टैक्स वसूलना था. वहीं 2022 की बात करें तो यह टैक्स कुल मिलाकर 30 करोड़ रुपए हो चुका है. जिले में कई अधिकारियों की तैनाती-तबादला हुआ लेकिन विभाग का यह करोड़ों रुपए का टैक्स कलेक्शन नहीं हो सका है. गौरतलब है कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद जब विभाग ने लोग टैक्स वसूली के लिए दिए गए पतों पर गए तो पता चला कि इन ट्रांसपोर्ट फर्मों का पता भी सही नहीं है.

गलत पते के चलते और 7-8 साल बीत जाने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते शासन को करोड़ों रुपए का चूना लग सकता है. इस पूरे मामले में जिले के परिवहन अधिकारियों का कहना है कि जिले के ट्रांसपोर्टरों से अब तक 3 करोड़ रुपए की राशि वसूल की जा चुकी है. कई ट्रांसपोर्टरों के पते गलत होने की वजह से वसूली में दिक्कत आ रही है. इसके लिए विभाग के द्वारा ट्रांसपोर्टरों की चल अचल संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है ताकि नीलामी की प्रक्रिया कर वसूली की जा सके. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ, जिन्होंने गलत पता दिया है उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी.

Share:

Next Post

1933 में मिली घड़ी 32 करोड़ में होने जा रही नीलाम, जानिए इसकी खासियत

Sat Jul 16 , 2022
नई दिल्ली: एक कलाई घड़ी (wristwatch) जिसके बारे में अफवाह है कि वह एडॉल्फ हिटलर की थी, उसे एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन द्वारा बेचा जा रहा है. यह कंपनी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण वस्तुओं में विशेषज्ञता रखती है. बताया जा रहा है कि इस घड़ी के बिक्री पूर्व 2 से 4 मिलियन डॉलर तक में नीलाम […]