इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सोमनाथ से साइकिल पर निकले 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने

 


धूप में लोगों से रास्ता पूछते हुए मंदिरों तक पहुंच रहे
इन्दौर। सोमनाथ (Somnath) से एक संत ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से साइकिल (Cycle) से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा शुरू की और कल वे ओंकारेश्वर (Omkareshwar) होते हुए इन्दौर पहुंचे। जब वे साइकिल पर चिलचिलाती धूप में सडक़ से पता पूछते हुए गुजर रहे थे तो कई लोगों ने उनसे आहार ग्रहण का आग्रह किया तो उन्होंने साइकिल पर बंधा थैला बताते हुए कहा कि सब प्रभु की कृपा है।


कल दोपहर एक बजे के लगभग तेज चिलचलाती धूप में आड़़ा बाजार (Ada Bazar) से गुजर रहे सोमनाथ के संत अमनदासजी महाराज ने वहां से गुजर रहे लोगों से उज्जैन का रास्ता पूछा। उन्होंने बताया कि वे गुजरात के सोमनाथ से महाशिवरात्रि पर साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए निकले हैं और अब तक कई ज्योतिर्लिंग के साथ ओंकारेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। अब उज्जैन जाना है और वहीं से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। दिनभर में वे साइकिल पर जितना चल सकते हैं, चलते हैं और रात कहीं भी मंदिर में गुजारते हैं। आसपास के ग्रामीण भोजन की व्यवस्था कर दें तो ठीक अन्यथा वे अपने साथ सामग्री लेकर चलते हैं। कई महीनों से वे साइकिल पर ही सफर कर रहे हैं और कई जगह लोगों की टीम उनकी मदद के लिए आ जाती है तो कई जगह कोरोना की सख्ती के कारण पुलिसकर्मी ( Policeman) रोककर उनसे पूरी जानकारी लेते हैं और फिर जाने देते हैं।

Share:

Next Post

26 घंटे बाद खून-सा लाल हो जाएगा चांद! घर की छत से इतने बजे लोग देख पाएंगे अद्भुत नजारा

Tue May 25 , 2021
डेस्‍क। कोरोना की वजह से दुनिया में तबाही का आलम है। इस बीच 2021 का दूसरा सुपर मून कल यानी 26 मई को देखने को मिलेगा। इससे पहले साल का पहला सुपरमून (Supermoon) 26 अप्रैल को हुआ था। नासा के मुताबिक, इस दौरान चाँद पहले से ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आएगा। इस सुपरमून को […]