जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

200 कारों के काफिले के साथ प्रकृति के संरक्षण का संदेश लेकर निकली यात्रा

  • नर्मदा तट ग्वारीघाट में ली प्रकृति संरक्षण की शपथ

जबलपुर। प्रकृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से आज संस्कारधानी में पहली बार श्री वात्सल्य सेवा धाम के तत्वाधान में संजीवनी नगर से सुबह 11 बजे एक विशाल संकल्प यात्रा निकाली गई। संकल्प यात्रा में 200 कारों का भव्य काफिला ध्वज लेकर निकला, जो कि आकर्षण का केंन्द्र रहा। पूज्य श्री अभिषेक सिंह राजपूत (गुरुजी) के नेतृत्व में भव्य संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के समापन के बाद संगीतमय सुंदरकांड का भी आयोजन हुआ। पूज्य श्री अभिषेक सिंह राजपूत (गुरुजी) ने बताया कि प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने और उनके संरक्षण की दिशा में जन जागरूकता से जुड़े इस महायज्ञ में आहुति देने समस्त संस्कारधानीवासियों साथ समिति को मिल रहा है।


यात्रा के माध्यम से शहर, प्रदेश और देश को एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रकृति की गोद में बसे जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों को संरक्षित किया जा सके । संकल्प यात्रा संजीवनी नगर क्षेत्र से होते हुए 200 कारों के काफिले के साथ विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट पहुंची। जहां नर्मदा पावन तट पर पूज्य श्री अभिषेक सिंह राजपूत (गुरुजी) के नेतृत्व संभी ने प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया। इसके बाद पूरा काफिला दोपहर 1 बजे मानस भवन पहुंचेगा जहां संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया है।

Share:

Next Post

चमड़ी की दलाली से मेखला होता था गुलजार

Tue Nov 15 , 2022
शहर के बड़े नेता व अधिकारियों के साथ बिताई थी मेखला रिसोर्ट में रातें!!! पूर्व कर्मचारी के बाद कॉल गर्ल ने बताई अग्निबाण के स्टिंग विडियो में बताई रिसॉर्ट की हकीकत 7 हजार रुपए महीना और धंधे में कमीशन पर होती थी कॉल गल्र्स की बुकिंग जबलपुर। अग्निबाण के स्टिंग ऑपरेशन में पूर्व कर्मचारी के […]