खेल देश

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले ट्रेंट बोल्ट ने चेताया, कहा- भारत को उसी की रणनीति के जाल में फंसाएगा न्यूजीलैंड

बेंगलुरू (Bengaluru) । मौजूदा समीकरण भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच मुंबई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (world cup semi final) की ओर इशारा कर रहे हैं और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (fast bowler trent boult) ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रवैये से उनकी टीम को मेजबान टीम को हराने का मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में श्रीलंका पर पांच विकेट की जीत के साथ खुद को अंतिम चार दौर में प्रवेश करने के लिए बेहद अनुकूल स्थिति में ला दिया है। लीग चरण के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है।


बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वे (भारत) सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं। लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे।’

बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित थे। यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल के जैसा ही होगी जहां न्यूजीलैड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता। हां, यह बहुत रोमांचक होगा।’

बोल्ट ने कहा, ‘मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है- आप इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकते।’

लीग चरण में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है। भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था। बोल्ट अतीत में नहीं रहते लेकिन उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके काम आएगा।

Share:

Next Post

CG Election: बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर लगाया हमला करने का आरोप

Fri Nov 10 , 2023
रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की तारीख नजदीक आते ही चुनावी गर्मी बढ़ गई है। रायपुर दक्षिण (Raipur South) पर भारी बवाल हुआ है. यहां बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कांग्रेस (Congress) से जुड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बैजनाथ […]