चुनाव 2024 देश राजनीति

CG Election: बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर लगाया हमला करने का आरोप

रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की तारीख नजदीक आते ही चुनावी गर्मी बढ़ गई है। रायपुर दक्षिण (Raipur South) पर भारी बवाल हुआ है. यहां बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कांग्रेस (Congress) से जुड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बैजनाथ पारा में हमारे चुनावी अभियान में हमला किया गया है. मेरी हत्या करने की कोशिश की गई है. इस मामले में मैनें पुलिस थाने में शिकायत (complaint in police station) की है. उनके इस आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।


दरअसल, गुरुवार को बीजेपी (BJP) नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी प्रचार अभियान में बैजनाथ पारा पहुंचे थे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल का कुछ लोग विरोध करने लगे और दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने लगा. इस गहमा गहमी के बीच बृजमोहन अग्रवाल को उनके पीएसओ ने खींचते हुए भीड़ से बाहर निकाला. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने हमला करने का दावा करते हुए कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया. इसके साथ शिकायत करने के लिए रायपुर के कोतवाली थाने में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से कहा “मुझे बचाने के लिए मेरे पीएसओ मुझे घसीट कर पीछे मदरसा ले गए, तो मैं बच गया. मुझे लगता है कि उनकी कोशिश मेरी हत्या करने की थी. कांग्रेस के लोग शासन प्रशासन के संरक्षण में हमारे चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रहे हैं. मैनें मेरे दौरे की इन्फॉर्मेशन पुलिस को दे दी थी और सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए कहा था. मुझे लगता है ये अनवर ढेबर और ऐजाज ढेबर के लोग थे. जो महंत रामसुंदर दास के पीछे रहकर पूरे चुनाव का संचालन कर रहे हैं. ये लोग चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं होने देना चाहते हैं।

कांग्रेस ने बताया नौटंकी
उन्होंने कहा कि हमने पहले भी शिकायत की है. हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को धमकाने की कोशिश की जा रही है. उनको कहा जा रहा है कांग्रेस का काम करों नहीं तो हम तुम्हारा घर तुड़वा देंगे. हम तुम्हारा धंधा बंद कर देंगे नौकरी से निकलवा देंगे. वहीं बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है. यह चुनाव हारते हुए प्रत्याशी की नई नौटंकी है. .बृजमोहन अग्रवाल का सारा चुनावी मैनेजमेंट महंत रामसुंदर दास की सरलता और निश्छलता के सामने फेल हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का दक्षिण से चुनाव हारना तय है. कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास की लोकप्रियता के सामने बृजमोहन और भाजपा अपना पसंदीदा सांप्रदायिकता का गंदा खेल भी नहीं खेल पा रही है, तो क्षेत्र में तनाव पैदा करने की नीयत से वे हमले की झूठी कहानी गढ़ रहे हैं. महंत छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े धर्म गुरू हैं।

Share:

Next Post

Pakistan सरकार ने कराची की जेल से बंद 80 भारतीय मछुआरों को किया रिहा

Fri Nov 10 , 2023
कराची (Karachi)। पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) ने गुरुवार को 80 भारतीय मछुआरों (Indian fishermen) को मालिर जेल से रिहा कर दिया है। जेल के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में उन्होंने कहा, भारतीय मछुआरों को भारी सुरक्षा के बीच अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन (Allama Iqbal Express Train) में बिठाया गया, शुक्रवार को वह […]