उत्तर प्रदेश देश

खेल-खेल में दब गया ट्रिगर, BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के दोस्त का मर्डर


कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें खेल-खेल में गोली चलने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि BJP नेता के घर पर कुछ बच्चे खेल-खेल रहे थे, तभी पास में रखी लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई.

बुलेट सीधे मासूम को सीने में लगी और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामला करारी थाना के अशोक नगर का है.

पुलिस के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल का घर है. यहां शाम 6 बजे जायसवाल के बच्चे के साथ पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद का 11 साल का बेटा अनंत वर्मा चोर-सिपाही खेल रहा था. इस दौरान मोहल्ले के कुछ और बच्चे भी मौजूद थे.


सीधे सीने में लगी गोली : घर में कोई भी बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था. इसलिए बच्चे खेलते-खेलते कमरे में पहुंच गए. कमरे में भाजपा नेता की लोडेड पिस्टल रखी हुई थी. जायसवाल के बच्चे ने खेल-खेल में पिस्टल से गोली चला दी. गोली सीधा सामने खड़े अनंत वर्मा के सीने में लगी, और उनंत वहीं गिरकर तड़पने लगा.

रोती हुई बच्चे के पास पहुंची मां : डरे-सहमे बच्चों ने अनंत की मां को पूरी बात बताई. दहाड़े मारती हुई अनंत की मां घटना स्थल की तरफ दौड़ी. उन्हें देखकर दूसरे लोग भी वहां पहुंचे. परिजन अनंत को इलाज के जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा : सूचना मिलते ही एएसपी समर बहादुर और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Share:

Next Post

CWG: हॉकी टीम के लिए फंड नहीं, लेकिन खुद घूमने UK पहुंचे गए PAK अधिकारी

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की शुरुआत तो बेहतरीन हुई है, लेकिन पाकिस्तान अभी तक कोई मेडल नहीं जीत पाया है. पाकिस्तान की हॉकी टीम की बात करें तो वह पहले से ही फंड की कमी से जूझ रही है और मुश्किलों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में पहुंची है. इससे अलग पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन […]